रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दिखेगी अब नए अवतार में 650cc के दमदार इंजन के साथ

Royal Enfield Classic 650 Launch Date In India

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड अपनी 650cc लाइनअप में एक और बाइक शामिल करने जा रही है जिसके नाम का पेटेंट कंपनी ने फाइल कर दिया है।

इसे Royal Enfield Classic 650 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में बेहद पावरफुल इंजन के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स भी मिलने वाले हैं जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि।

Read More: Royal Enfield Electric Bike Launch [250 Km Range, Rs. 2.5 Lakh, Charging & Specs]

Royal Enfield Classic 650 cc

रॉयल एनफील्ड, क्लासिक 350 के बड़े वेरिएंट क्लासिक 650 पर काम कर रही है। ये बाइक भी उसी प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी जिस पर रॉयल एनफील्ड की दूसरी 650cc की बाइक्स बनाई गई है जिसमे इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 शामिल हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस क्लासिक 650 बाइक की जरूरत है और क्या रॉयल एनफील्ड के कस्टमर्स इसकी मांग कर रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड के कुछ यूजर्स के अनुसार कंपनी की इंटरसेप्टर 650 में पतले टायर हैं और सीट ऊंची है। इसलिए 160 इंच के रियर टायर के साथ एक क्लासिक 650 की जरूरत है जिसमें समान डिजाइन हो।

कुछ यूजर्स को क्लासिक 350 का लुक और डिज़ाइन बहुत पसंद है लेकिन क्लासिक 350 की 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड उनके लिए असंतोषजनक है। इसलिए उनको ज़्यादा पावर वाली क्लासिक 650 की ज़रूरत है।

Read More: 2024 Royal Enfield Scrambler 125 Launch Date & Price [रॉयल एनफील्ड की पहली 125cc की बाइक]

Royal Enfield Classic 650 Price In India

बाइक की कीमत को लेकर कोई भी इमेज साफ नहीं है लेकिन अनुमान के अनुसार Royal Enfield Classic 650 की कीमत 3.5 लाख के आस पास रहने की उम्मीद है।

  • Royal Enfield Classic 650 Price On Road: ₹3.5 Lakhs (Expected)

Royal Enfield Classic 650 Specifications

इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। नीचे दिए गए सभी स्पेसिफिकेशंस काफी सारी रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं। कृपया अपडेटेड जानकारी के लिए इस आर्टिकल को दोबारा विज़िट करें।

Royal Enfield Classic 650 Engine

Engine648cc, Air/Oil Cooled, Parallel Twin
Power47 BHP
Torque52 NM
Transmission6 Speed Manual

Classic 650 बाइक को 648cc के एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन से पावर किया जाएगा जो कि रॉयल एनफील्ड ने दूसरे मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया है।

पावर फिगर्स के अनुमान के लिए हम इंटरसेप्टर 650 के फिगर्स ले सकते हैं। जिसके अनुसार इस बाइक में 47 BHP की पावर और 52 NM का टॉर्क देखने को मिलेगा। बाइक के इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा।

Royal Enfield Classic 650 Mileage

इस बाइक में 23 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।

Read More: Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India [Complete Detail]

Upcoming Royal Enfield Classic 650 Brakes & Suspension

डिज़ाइन और कुछ हल्के फुल्के बदलाव छोड़के इस बाइक के ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस रॉयल एनफील्ड की दूसरी 650cc बाइक्स से मिलते जुलते होंगे।

Brakes: इसके ब्रेक्स इंटरसेप्टर 650 के जैसे हो सकते हैं और इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया जा सकता है।

Suspension: इसके सस्पेंशन के तौर पर इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर फोर्स्क्स देखने को मिलेंगे।

RE Classic 650 Design

इसका डिजाइन पूरी तरह से क्लासिक 350 पर आधारित होगा जिसमे कुछ बदलाव किए जा सकते हैं जैसे कि इसमें पतले टायर के साथ कम ऊंचाई वाली सीट मिल सकती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को क्लासिक लुक दिया जाएगा, जिसमें गोल हेडलाइट, गोल इंडिकेटर्स, मिनिमलिस्टिक दिखने वाला फ्यूल टैंक, चौड़ी छाती वाली राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के समान साइड पैनल्स भी मिलेंगे।

इसके अलावा बाइक में मेटजेलर टायर में लिपटे 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील भी मिल सकते हैं।

Read More: Royal Enfield Himalayan 650 Price In India & Launch [जानें सारी डिटेल]

Classic 650 Royal Enfield Features

इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS, डिजिटल मीटर कंसोल, GPS, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

  • Bluetooth Connectivity
  • Dual Channel ABS
  • GPS
  • Turn By Turn Navigation
  • Digital Meter Console
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor

Royal Enfield 650 Classic Rivals

जबतक ये बाइक लॉन्च होगी तब तक मार्केट में बहुत सी 650cc की बाइक्स आ चुकी होंगी लेकिन फिलहाल तो इस बाइक के जैसी भारत में BSA गोल्डस्टार 650, QJ मोटर SRV 300 और हार्ले-डेविडसन X440 जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Royal Enfield Classic 650 Launch Date In India Price

इस बाइक को लॉन्च होने में काफी समय लगेगा। रिपोर्ट्स के हिसाब से ये बाइक December 2026 में 3.5 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।

Read More:

FAQs

क्या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 लॉन्च करेगी?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लॉन्च होने में काफी समय लगेगा। रिपोर्ट्स के हिसाब से ये बाइक December 2026 में 3.5 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।

भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत क्या है?

अनुमान के अनुसार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत 3.5 लाख के करीब रहने की उम्मीद है।

Scroll to Top