Royal Enfield Himalayan 650 Price In India & Launch [जानें सारी डिटेल]

Royal Enfield Himalayan 650 Price In India

Royal Enfield Himalayan 650 Price In India: दोस्तो, हाल ही में रॉयल एनफील्ड 450 की बड़ी वेरिएंट हिमालयन 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

बताया जा रहा है कि Interceptor 650 और Continental GT 650 के बाद रॉयल एनफील्ड 650cc लाइनअप में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है जिसे एडवेंचर टूरर के रूप में पेश किया जाएगा।

हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के लिए कोई ऑफिशियल नाम तय नहीं किया है। इसलिए हो सकता है इसे हिमालयन 650 की बजाय किसी और नाम से लॉन्च किया जाए।

Royal Enfield Himalayan 650 Engine

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में 648cc का एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन SOHC इंजन मिल सकता है। ये इंजन रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी दिया जाता है।

ये इंजन 47BHP की पावर और 52NM की टॉर्क बना सकता है। साथ ही इस बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

Engine648cc, Air Cooled
Power47 BHP
Torque52 NM
Transmission6 Speed Manual

Royal Enfield Himalayan 650 Mileage

Royal Enfield Himalayan 650 Mileage

अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 30 Kmpl का माइलेज मिल सकता है।

Mileage30 Kmpl
Royal Enfield Himalayan 650 Mileage Per Liter

Royal Enfield Himalayan 650 Design & Changes

Royal Enfield Himalayan 650 Spied Testing In India
Royal Enfield Himalayan 650 Spied Testing In India

हिमालयन 650 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं। आगे से ये बाइक काफी बल्की दिख रही है।

बाइक का डिज़ाइन तो सही से पता नही चल पा रहा है लेकिन अगर इसके फ्रंट सेक्शन को देखें तो इसमें USD सस्पेंशन के साथ डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

BikeWale के अनुसार रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग हिमालयन 650 का ज़्यादातर डिज़ाइन और स्टाइलिंग एलिमेंट्स हिमालयन 450 के जैसे ही होंगे।

लेकिन इसमें कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे जैसे कि ये बाइक 21-इंच के बजाय 19-इंच के फ्रंट व्हील के साथ आएगी। साथ ही इसकी सीट की ऊंचाई और एग्जॉस्ट को थोड़ा ऊंचा माउंट किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि हिमालयन 650 का ब्रेकिंग सिस्टम इसके छोटे वेरिएंट से बेहतर होगा। संभावना है कि ये बाइक 2 वैरिएंट में आ सकती है- एक स्पोक व्हील के साथ और दूसरा अलॉय व्हील के साथ।

Royal Enfield Himalayan 650 Specifications

Bike NameRoyal Enfield Himalayan 650 (Not Confirmed)
Bike TypeAdventure Tourer
Royal Enfield Himalayan 650 Launch Date In IndiaSeptember 2025 (Expected)
Royal Enfield Himalayan 650 Price In India4 Lakh Rupees (Estimated)
Engine648cc, Air Cooled
Power47 BHP
Torque52 NM
Transmission6 Speed
Mileage30 Kmpl
Royal Enfield Himalayan 650 Top Speed150-180 Kmph
Upcoming Royal Enfield Himalayan 650 Specifications

New Royal Enfield Himalayan 650 Features

फ़ीचर के मामले में, इस बाइक में LED लाइटिंग सेटअप के साथ डिजिटल मीटर कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वन-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और मल्टीपल राइडिंग मोड मिलने की संभावना है।

इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट देखने को मिलेगी।

  • Double Disk Brakes
  • USD Suspension
  • Digital Meter Console
  • LED Lighting Setup
  • Bluetooth Connectivity
  • GPS
  • Turn By Turn Nevigation
  • Traction Control
  • Multiple Riding Modes
  • Switchable ABS

Royal Enfield Himalayan 650 Launch Date In India

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को भारत में सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Royal Enfield Himalayan 650 Price In India

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को लगभग 4 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Himalayan 650 Ex-Showroom Price4 Lakh Rupees (Estimated)
Royal Enfield Himalayan 650 On Road Price4 To 4.20 Lakh Rupees (Estimated)
Royal Enfield Himalayan 650 cc Price

Royal Enfield Himalayan 650 Rivals

ये बाइक लॉन्च होने के बाद KTM 390 Adventure, Zontes 350X, KTM 390 Adventure 2024 और Zontes 350T को टक्कर दे सकती है।

क्या रॉयल एनफील्ड 650 हिमालयन बनाएगी?

सूत्रों के अनुसार रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 बना रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे सितंबर 2025 में 4 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 की कीमत क्या है?

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को लगभग 4 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 का माइलेज कितना है?

अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 30 Kmpl का माइलेज मिल सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 की टॉप स्पीड कितनी है?

अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक में 150 से 180 Kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है।

Read More:

Source:

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top