HF Deluxe 125 Price: हीरो की HF डीलक्स काफी समय से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक बनी हुई है। फिलहाल के समय में 125cc सेगमेंट बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है।
जिसे देखते हुए ज्यादातर ब्रांड्स इस सेगमेंट में अपने पैर जमाने के लिए नई नई बाइक्स लॉन्च कर रहे हैं और कुछ ब्रांड्स पहले से ही पॉपुलर अपनी किसी बाइक को 125cc वेरिएंट में लॉन्च कर रहे हैं।
इसलिए खबरें निकलकर आ रही है कि हीरो भी अपनी पॉपुलर बाइक HF Deluxe को 125cc वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ काफी एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
HF Deluxe 125 का डिज़ाइन भी काफी जबरदस्त होने वाला है। इसे HF Deluxe के ओरिजिनल क्लासिक डिजाइन को ध्यान में रखते हुए मॉडर्न लुक दिया जाएगा जो कि देखने में काफी अट्रैक्टिव लगेगा।
HF Deluxe 125 Price In India
HF Deluxe के मार्केट में बेहद पॉपुलर होने का कारण इसकी कीमत है जो कि इस समय अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 60 से 70 हज़ार के करीब है।
इस कीमत के साथ हीरो HF Deluxe में शानदार माइलेज और दमदार इंजन देखने को मिलता है। HF Deluxe के 125cc वेरिएंट में भी ये सारी खूबियां कम कीमत में देखने को मिलेगी।
अनुमान के अनुसार HF Deluxe 125 की कीमत 1,20,000 रुपए के आस पास होगी जो वेरिएंट के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकती है। ये प्राइस ऑन रोड है।
- HF Deluxe 125 On Road Price: ₹1.20 Lakh
Hero HF Deluxe 125 Engine
Engine Displacement | 124.7cc |
Engine Specs | Air Cooled, 4 Stroke |
Power | 11.4 BHP @ 8,250 rpm |
Torque | 10.5 NM @ 6500 rpm |
Transmission | 5 Speed Manual |
HF Deluxe 125 में पुरानी वाली डीलक्स के मुकाबले कहीं अधिक पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि हीरो इसमें Xtreme 125R का इंजन दे सकती है जो कि 124.7cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन है।
पावर फिगर्स की बात करें तो ये इंजन 8,250 rpm पर 11.4 BHP की पावर और 6,500 rpm पर 10.5 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। साथ ही इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा जो कि स्लिपर क्लच से कनेक्ट होगा।
HF Deluxe 125 Mileage
HF Deluxe के लोगों के पसंद किए जाने का कारण इसकी कम कीमत के साथ इसका दमदार माइलेज भी है जो कि 65 Kmpl के करीब है।
HF Deluxe 125 को भी परफॉर्मेंस के साथ फ्यूल एफिशिएंसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन जायेगा इसलिए इसमें 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
Hero Honda HF Deluxe 125 cc Specifications
Bike Name | HF Deluxe 125 |
Bike Type | Commuter |
Price | Rs. 1.2 Lakh (Estimated) |
Top Speed | 110 Kmph |
Fuel Type | Petrol |
Mileage | 55-60 Kmpl |
Engine | 124.7cc, Air Cooled, 4 Stroke |
Power | 11.4 BHP @ 8,250 rpm |
Torque | 10.5 NM @ 6500 rpm |
Transmission | 5 Speed Manual |
Wheels Type | Alloy |
Rivals | Honda Shine 125, Bajaj Platina 125, TVS Raider 125 |
Read More: 2024 TVS Apache 125 Launch Date & Price [RTR 160 के मुकाबले क्या होगा इसमें खास]
Fuel Tank Capacity: इस बाइक में 10 लीटर की काफी अच्छी फ्यूल टैंक क्षमता मिलेगी जिस वजह से एक बार बाइक को फूल टैंक करके 500 किलोमीटर से अधिक तक चलाया जा सकता है।
HF Deluxe 125 Top Speed: इस बाइक की टॉप स्पीड काफी अच्छी होगी जो कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब हो सकती है।
HF Deluxe 125 Design: हीरो इस बाइक में LED लाइट सेटअप का इस्तेमाल करेगी जहां आगे LED हैडलैंप के साथ LED टेललाइट्स और DRLs भी देखने को मिलेगी।
बाकी लुक और डिजाइन में हल्का बदलाव किया जा सकता है। HF Deluxe 125 को काफी लाइटवेट बनाया जायेगा जिससे इस बाइक को हैवी ट्रैफिक एरिया में भी आसानी से चलाया जा सकेगा।
HF Deluxe 125 Features
ये बाइक फीचर्स के मामले में पुरानी HF Deluxe से काफी ज़्यादा अपग्रेड की जाएगी। ये बाइक सिंगल चैनल ABS, फूली डिजिटल लाइट सेटअप, सेमी डिजिटल मीटर कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर और i3s टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस होगी।
HF Deluxe 125 Features:
- Semi Digital Meter Console
- LED Light Setup
- Alloy Wheels
- Single Channel ABS
- Side Stand Engine Cut Off Sensor
- Bluetooth Connectivity
- i3s Technology
- Disk Brakes
Read More: Hero Surge S32 Price In India: 3 मिनट में बन जाता है यह अनोखा स्कूटर टू व्हीलर से थ्री व्हीलर
HF Deluxe 125 Launch Date In India And Update
ये बाइक अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। अनुमान के अनुसार HF Deluxe 125 को 2025 के बीच में या अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
HF Deluxe 125 Rivals
HF Deluxe 125 जब लॉन्च होगी तो 125cc सेगमेंट की दूसरी कम्यूटिंग बाइक्स जैसे कि Honda Shine 125, Bajaj Platina 125 और TVS Raider 125 के साथ मुकाबला करेगी।
Read More:
- Hero Xoom 125R Launch Date In India [शानदार डिज़ाइन और फीचर्स का बेजोड़ गठबंधन]
- Hero Xoom 160 Price & Launch [ये ऑफ रोड स्कूटर मार्केट को हिला के रख देगा]
FAQs
HF Deluxe 125 भारत में कब लॉन्च हो रही है?
HF Deluxe 125 को भारत में 2025 में ₹ 1.2 लाख की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Honda HF Deluxe 125 की टॉप स्पीड कितनी है?
होंडा HF Deluxe 125 की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है।
होंडा HF Deluxe 125 में कितना माइलेज मिलेगा?
होंडा HF Deluxe 125 में 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
होंडा HF Deluxe 125 की इंजन कैपेसिटी कितनी है?
इस बाइक में हीरो की Xtreme 125R का 124.7 सीसी का, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।
ऐसे ही upcoming bikes के बारे में जानने के लिए हमारे push notifications को on करें या फिर हमारे whatsapp channel को भी आप join कर सकते हैं।