Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India [Complete Detail]

Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India 1
Royal Enfield Classic 250 Black Price

Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India: दोस्तो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कम कीमत की वजह से सफलता के बाद अब एक 250cc बाइक प्लान कर रही है।

अगर यह बाइक मार्कट में आती है तो यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल वाली मोटरसाइकिल भी होगी।

फिलहाल इस बाइक के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्यों लॉन्च कर रही है।

Royal Enfield Classic 250 Demand And Need

दोस्तो, रॉयल एनफील्ड ने पहले भी 250सीसी की बाइक्स का निर्माण किया है जिन्हे धीरे धीरे बंद कर दिया गया था और सालों से रॉयल एनफील्ड 350cc-750cc सेगमेंट में कारोबार कर रही है।

लेकिन अब मार्केट की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड फिर से 250cc सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है।

कुछ बड़ी मीडिया वेबसाइट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि Royal Enfield 250cc बाइक को बनाने के लिए कंपनी ने हरी झंडी दे दी है और इसे V प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है।

कम कीमत ही शायद वो कारण है जिस वजह से रॉयल एनफील्ड 250cc की बाइक बनाने जा रही है क्योंकि हंटर 350 की कम कीमत की वजह से सफलता के बाद अब कंपनी अपने नए कस्टमर्स के लिए एक सस्ती एंट्री लेवल बाइक पेश करना चाहती है।

उम्मीद है कि ये एक शहरी कम्यूटर बाइक होगी और क्रूजर नहीं होगी क्योंकि यह पहली बार रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने वाले नए कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।

इसके कई पार्ट्स मौजूदा J-सीरीज़ बाइक के साथ साझा किए जाएंगे और इस तरह निर्माण लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी।

इसलिए कंपनी अपनी ब्रांड वैल्यू के दम पर लोअर इनकम ग्रुप को टारगेट करना चाहती है। चलिए अब इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।

Royal Enfield Classic 250 Price In India

Royal Enfield Classic 250 Price In India

ये बाइक हंटर 350 से सस्ती होगी इसलिए कीमत कम रखने के लिए कंपनी इस बाइक को लाइटवेट और सिंपल बनाना चाहेगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए के आस पास रह सकती है।

Royal Enfield Classic 250 On Road Price1.3 Lakh Rupees
Royal Enfield Classic 250 cc price

अगर इस प्राइस टैग के साथ यह बाइक मार्केट में उतरी तो यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ 250सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होगी।

Royal Enfield Classic 250 Engine

इंजन के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसमें J-series के 250cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

पावर फिगर्स की बात करें तो अनुमान के अनुसार रॉयल एनफील्ड की 250cc की बाइक 14 BHP की पावर और 18 NM का टॉर्क बना सकती है। ध्यान दें ये फिगर सिर्फ अनुमानित है, इन्हे कन्फर्म नही किया गया है।

ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

Royal Enfield Classic 250 Mileage

रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।

Mileage40 Kmpl
Royal Enfield 250cc Price And Mileage

250cc Royal Enfield Classic 250 Specifications

Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India2026-27 (Expected)
Royal Enfield Classic 250 Price In India1.3 Lakh Rupees (Estimated)
Engine250cc, Air Cooled *
Power14 BHP *
Torque18 NM *
Transmission5 Speed
Mileage40 Kmpl *
Fuel TypePetrol
Royal Enfield Classic 250 Weight158 Kg
* – Not Confirmed

Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बाइक को 2026 और 2027 के बीच कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Classic 250 Features

Royal Enfield Classic 250 Features

बाइक में कंप्लीट हैलोजेन का लाइट सेटअप मिलने की उम्मीद है साथ ही एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल भी मिल सकता है। बाकी फीचर्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं:

  • Complete Halogen Light Setup
  • Analog And Digital Meter Console
  • Bluetooth Connectivity
  • GPS
  • Turn By Turn Navigation
  • Dual Disk Brakes
  • Dual Channel ABS
  • Spoke Wheels
  • Tubeless Tyres
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor
  • Self Start Only/ No Kick Start

Royal Enfield 250 Rivals

इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। इस कीमत के साथ ये बाइक 250cc की सबसे सस्ती बाइक बन जायेगी।

यहां तक कि इस कीमत की वजह से ये 160cc सेगमेंट की बाइक्स को भी टक्कर देगी जिसमें TVS अपाचे, बजाज पल्सर, यामाहा FZ, हीरो एक्सट्रीम और सुजुकी गिक्सर जैसी बाइक्स ने अपनी धाक जमा रखी है।

FAQs

क्या रॉयल एनफील्ड 250cc की लॉन्चिंग कर रही है?

रॉयल एनफील्ड अपनी पहली 250cc बाइक 2026-27 के बीच में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के साथ ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बन जायेगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 का माइलेज कितना है?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।

Read More:

Source:

  • ZigWheels
  • BikeDekho
  • MaxAbout

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top