Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India: दोस्तो, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कम कीमत की वजह से सफलता के बाद अब एक 250cc बाइक प्लान कर रही है।
अगर यह बाइक मार्कट में आती है तो यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल वाली मोटरसाइकिल भी होगी।
फिलहाल इस बाइक के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्यों लॉन्च कर रही है।
Royal Enfield Classic 250 Demand And Need
दोस्तो, रॉयल एनफील्ड ने पहले भी 250सीसी की बाइक्स का निर्माण किया है जिन्हे धीरे धीरे बंद कर दिया गया था और सालों से रॉयल एनफील्ड 350cc-750cc सेगमेंट में कारोबार कर रही है।
लेकिन अब मार्केट की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड फिर से 250cc सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है।
कुछ बड़ी मीडिया वेबसाइट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि Royal Enfield 250cc बाइक को बनाने के लिए कंपनी ने हरी झंडी दे दी है और इसे V प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है।
कम कीमत ही शायद वो कारण है जिस वजह से रॉयल एनफील्ड 250cc की बाइक बनाने जा रही है क्योंकि हंटर 350 की कम कीमत की वजह से सफलता के बाद अब कंपनी अपने नए कस्टमर्स के लिए एक सस्ती एंट्री लेवल बाइक पेश करना चाहती है।
उम्मीद है कि ये एक शहरी कम्यूटर बाइक होगी और क्रूजर नहीं होगी क्योंकि यह पहली बार रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने वाले नए कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।
इसके कई पार्ट्स मौजूदा J-सीरीज़ बाइक के साथ साझा किए जाएंगे और इस तरह निर्माण लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी।
इसलिए कंपनी अपनी ब्रांड वैल्यू के दम पर लोअर इनकम ग्रुप को टारगेट करना चाहती है। चलिए अब इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
Royal Enfield Classic 250 Price In India
ये बाइक हंटर 350 से सस्ती होगी इसलिए कीमत कम रखने के लिए कंपनी इस बाइक को लाइटवेट और सिंपल बनाना चाहेगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए के आस पास रह सकती है।
Royal Enfield Classic 250 On Road Price | 1.3 Lakh Rupees |
अगर इस प्राइस टैग के साथ यह बाइक मार्केट में उतरी तो यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ 250सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होगी।
Royal Enfield Classic 250 Engine
इंजन के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसमें J-series के 250cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
पावर फिगर्स की बात करें तो अनुमान के अनुसार रॉयल एनफील्ड की 250cc की बाइक 14 BHP की पावर और 18 NM का टॉर्क बना सकती है। ध्यान दें ये फिगर सिर्फ अनुमानित है, इन्हे कन्फर्म नही किया गया है।
ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
Royal Enfield Classic 250 Mileage
रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
Mileage | 40 Kmpl |
250cc Royal Enfield Classic 250 Specifications
Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India | 2026-27 (Expected) |
Royal Enfield Classic 250 Price In India | 1.3 Lakh Rupees (Estimated) |
Engine | 250cc, Air Cooled * |
Power | 14 BHP * |
Torque | 18 NM * |
Transmission | 5 Speed |
Mileage | 40 Kmpl * |
Fuel Type | Petrol |
Royal Enfield Classic 250 Weight | 158 Kg |
Royal Enfield Classic 250 Launch Date In India
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बाइक को 2026 और 2027 के बीच कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Classic 250 Features
बाइक में कंप्लीट हैलोजेन का लाइट सेटअप मिलने की उम्मीद है साथ ही एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल भी मिल सकता है। बाकी फीचर्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं:
- Complete Halogen Light Setup
- Analog And Digital Meter Console
- Bluetooth Connectivity
- GPS
- Turn By Turn Navigation
- Dual Disk Brakes
- Dual Channel ABS
- Spoke Wheels
- Tubeless Tyres
- Side Stand Engine Cut Off Sensor
- Self Start Only/ No Kick Start
Royal Enfield 250 Rivals
इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। इस कीमत के साथ ये बाइक 250cc की सबसे सस्ती बाइक बन जायेगी।
यहां तक कि इस कीमत की वजह से ये 160cc सेगमेंट की बाइक्स को भी टक्कर देगी जिसमें TVS अपाचे, बजाज पल्सर, यामाहा FZ, हीरो एक्सट्रीम और सुजुकी गिक्सर जैसी बाइक्स ने अपनी धाक जमा रखी है।
FAQs
क्या रॉयल एनफील्ड 250cc की लॉन्चिंग कर रही है?
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली 250cc बाइक 2026-27 के बीच में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के साथ ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बन जायेगी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 का माइलेज कितना है?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
Read More:
- Kia EV9 Electric SUV Launch Date In India [800V की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से लैस]
- Samsung Galaxy S25 Launch Date In India
- Top 10 Steelbird Helmets Under 2000 [सबसे सुरक्षित और आरामदायक Steelbird हेलमेट]
- Vivo V40 [7 Aug, ₹39999, 5500mAh, 80W Fast Charging, 120 Hz, 12GB/256GB]
- Best Helmets For Bikes In India Under 2000
Source:
- ZigWheels
- BikeDekho
- MaxAbout