Hero Xoom 125R Launch Date In India [शानदार डिज़ाइन और फीचर्स का बेजोड़ गठबंधन]

Hero Xoom 125R Launch Date In India

Hero Xoom 125R Launch Date In India: हीरो ज़ूम 125R के भारत में जून 2024 में 1 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। Hero Xoom 125R का डिज़ाइन Xoom 110 के जैसा ही है लेकिन इसमें स्पोर्टी स्टाइल के साथ एक मजबूत बॉडीवर्क मिल सकता है।

Hero Xoom 125R Launch Date In India

हीरो ज़ूम 125R के भारत में जून 2024 में 1 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

एडवांस फीचर्स से लैस

इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। हीरो ज़ूम 125R फुल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं से लैस होगी।

125cc का दमदार इंजन

हीरो ज़ूम 125R को पावर देने वाला 125cc इंजन है, जिसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

Expected Launch22 June 2024
Expected PriceRs. 1 Lakh
Engine125cc
Power9.5 BHP
HeadlightLED
TransmissionAutomatic
RivalsTVS iQube, Ampere Nexus, Hero Xoom 125, TVS NTORQ 125 And Bajaj Chetak

Hero Xoom 125R Rivals

लॉन्च होने के बाद Hero Xoom 125R का मुकाबला TVS iQube, Ampere Nexus, Hero Xoom 125, TVS NTORQ 125 और Bajaj Chetak के साथ होगा।

Read More:

  • Hero Xoom 160 Price & Launch [ये ऑफ रोड स्कूटर मार्केट को हिला के रख देगा]
  • Panchayat Season 3 Release Date [आज रिलीज़ हो रही जीतू भैया की पंचायत किस OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं]
  • 2024 Pulsar NS 200 Price Chennai [स्पेक्स, इंजन, माइलेज और सारी डिटेल]
  • 2024 Pulsar NS 200 Price In Kolkata [स्पेक्स, इंजन, माइलेज और सारी डिटेल]
  • 2024 Pulsar NS 200 Price In Kerala [स्पेक्स, इंजन, माइलेज और सारी डिटेल]
  • 2024 में Fortuner कार छोड़ ये बाइक ले रहे हैं यूट्यूबर्स, जानिए क्या है खास

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top