Hero Surge S32 Price In India: 3 मिनट में बन जाता है यह अनोखा स्कूटर टू व्हीलर से थ्री व्हीलर

Hero Surge S32 Price In India
Hero Surge S32 Price In India

Hero Surge S32 Price In India: दोस्तों हमारे एक और ऑटोमोबाइल न्यूज़ आर्टिकल में आपका स्वागत है जैसा कि आपने इमेज और टाइटल में देखा कि यह स्कूटर टू व्हीलर से थ्री व्हीलर बन जाता है। दोस्तों यह अनोखा स्कूटर हीरो कंपनी ला रही है इसका नाम Hero Surge S32 रखा गया है।

Surge हीरो मोटोकॉर्प की एक सब्सिडियरी कंपनी है और यह इस कंपनी का पहला व्हीकल है। इस व्हीकल की झलक हमें हीरो वर्ल्ड 2024 में दिखाई गई थी।

दोस्तो यह व्हीकल पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक होने वाला है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह बहुत ही अलग तरीके का व्हीकल है जो कि मल्टीपरपज भी है। इस व्हीकल को आप स्कूटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और एक थ्री व्हीलर गाड़ी की तरह भी।

यह अपनी तरह का पहला व्हीकल है शायद ही आपने ऐसे किसी व्हीकल के बारे में सुना या देखा होगा। चलिए जानते हैं की हीरो Hero Surge S32 कब तक भारत में लॉन्च हो सकता है (Hero Surge S32 Launch Date in India) और इसकी कीमत क्या हो सकती है (Hero Surge S32 Price In India)।

Hero Motocorp Surge S32 Design

दोस्तो Hero Surge S32 को convertable EV कहा जा रहा है क्योंकि इसको इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह टू व्हीलर से थ्री व्हीलर में कन्वर्ट हो सकता है या थ्री व्हीलर से टू व्हीलर में।

जिससे हमें पता चलता है कि इसको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्कूटर के साथ इसके पीछे वाले हिस्से को कार्गो कहा गया है और दोनों की डिजाइन की बात करें तो स्कूटर और कार्गो देखने में काफी सिंपल और अट्रैक्टिव है।

Hero Surge S32 Battery & Range

Hero Surge S32 Battery & Hero Surge S32 Range
Hero Surge S32 Battery & Hero Surge S32 Range

अगर बात करें इस व्हीकल की बैटरी की तो इसमें दो बैटरी इस्तेमाल हुई है, जो इसको देखकर समझ में भी आता है। इसके टू व्हीलर स्कूटर में 3.5 किलोवाट की बैटरी और व्हीलर कार्गो में 11 किलोवाट की बैटरी मिलती है।

अगर इसकी रेंज की बात करें तो स्कूटर में हमें 60 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है और कार्गो मोड की बात करें तो उसमें हमें सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

Hero Surge S32 Scooter Features

Hero Surge S32 Features
Hero Surge S32 Price In India

Hero Surge S32 के दो मोड वाले फीचर्स की वजह से आप इसे टू इन वन व्हीकल भी कह सकते है। इस स्कूटर में एक कार्गो मोड और दूसरा स्कूटर मोड दिया गया है। जहां टू व्हीलर मोड में आप इसको एक नॉर्मल स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं थ्री व्हीलर मोड में आप इसको एक कार्गो कार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दे कि कार्गो में आपको सामान रखने के लिए काफी स्पेस देखने को मिलता है। जिसमें आप 500 किलोग्राम तक का कार्गो ले जा सकते हैं।

इस व्हीकल को टू व्हीलर से थ्री व्हीलर में कन्वर्ट करने के लिए आपको सिर्फ 3 मिनट लगेंगे। दो मोड वाले फीचर्स के अलावा इस व्हीकल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स गियर और एलइडी हैडलाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hero Surge S32 Competitors

Hero Surge S32 अपनी तरीके का पहले व्हीकल है इसलिए फिलहाल तो इसका कोई कंपीटीटर नहीं है।

Hero Surge S32 Price In India

अगर Hero Surge S32 Price In India के बारे में बात करें तो अभी तक इस व्हीकल की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Hero Surge S32 की कीमत 2,50,000 से लेकर 3,00,000 रुपए के बीच में हो सकती है।

Hero Surge S32 Launch Date In India

Hero Surge S32 Launch Date In India
Hero Surge S32 Launch Date In India

हीरो ने भारत में Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 में Showcase किया था। अगर बात करें इसकी लॉन्च डेट की तो इसके बारे में हीरो ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

Also Read– Hero 440cc Bike Launch: हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित यह दमदार बाइक होगी धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च।

FAQs

Hero Surge S32 कब तक लांच होगी?

Hero Surge S32 की लॉन्च के बारे में फिलहाल तो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Hero Surge S32 की कीमत क्या होगी?

Hero Surge S32 की कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार ढाई लाख से 3 लाख तक हो सकती है।

Hero Surge S32 में खास क्या है?

Hero Surge S32 एक कन्वर्टिबल टू इन वन ईवी व्हीकल है जो कि 3 मिनट में टू व्हीलर से थ्री व्हीलर में कन्वर्ट हो सकता है।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top