क्या राजदूत 175 और 350 की तरह राजदूत की 125cc बाइक Relaunch होने वाली है? जानें सारी डिटेल

Rajdoot 125cc Bike Launch

Rajdoot 125 Launch & Price: दोस्तो, कई दशकों तक भारत की सड़कों पर राज करने वाली राजदूत के चाहने वाले अभी भी इस बाइक के दीवाने हैं। इन बाइक्स को 1992 में बंद कर दिया गया था लेकिन अभी कुछ बड़ी मीडिया वेबसाइट्स की तरफ से खबर आ रही है कि राजदूत अपनी 175 और 350cc की बाइक्स को भारत में दोबारा लॉन्च कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now

हाल ही में आप जानते ही होंगे कि 125cc सेगमेंट में बाइक्स की लाइन लगी हुई है और हर टू व्हीलर ब्रांड अपनी 125cc की बाइक ला रहा है। ऐसे में अटकने लगाई जा रही है कि राजदूत भी अपनी 125cc की बाइक को मार्केट में ला सकती है।

चलिए डिटेल से जानते हैं कि राजदूत की इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट के बारे में।

2024 Rajdoot 125 Engine

राजदूत की बाइक्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। Rajdoot 125 में भी 125cc का काफी पावरफुल इंजन मिल सकता है।

पुरानी वाली Rajdoot बाइक के मुकाबले में इसका इंजन और भी ज्यादा किफायती होगा लेकिन इसके पावर फिगर्स के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

नई राजदूत 125 में मिलेगा बेहतरीन माइलेज

इस नयी राजदूत 125cc बाइक में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल सकता हैं।

और पढ़ें -  Pulsar N125 Launch Date In India And Price [जानें सारी डिटेल]

एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Rajdoot 125 Price

2024 Rajdoot 125 को मॉडर्न बाइक्स से टक्कर लेने के लिए इसे पूरी तरह से अपग्रेड किया जायेगा। इसलिए ये नए और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतरेगी।

इन फीचर्स में एनालॉग मीटर कंसोल मिल सकता है जिसमे स्पीडोमीटर, ऑटोमेटिक गेज, RPM मीटर और बाकी इंफॉर्मेशन आपको देखने देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस बाइक में USB चार्जिंग प्वाइंट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

बाइक में फीचर्स के साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखा जायेगा। इसलिए चौड़ी सीट के साथ अच्छे सस्पेंशन का सपोर्ट इस बाइक में मिलने वाला है जो आपके सफर को आरामदायक बनाएगा।

मॉडर्न लुक के साथ मरेगी एंट्री

इसके क्लासिक लुक को मॉडर्न बाइक्स को ध्यान में रखकर रिडिजाइन किया जाएगा। इसमें फ्रंट पर गोल हेलोजन के हेडलैंप के साथ फूल हेलोजन का लाइट सेटअप देखने को मिलेगा।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल चैनल ABS, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर, ट्रैेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।

Rajdoot 125 Launch Date

Rajdoot 125 Launch Date

अब तक 2024 Rajdoot 125 को लेकर किसी तरह की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी हैं, लेकिन बताया जा रहा है की 2024 के अंत में या अगले साल जनवरी 2025 तक इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।

2024 Rajdoot 125 Price

ये बात तो तय है कि जब ये बाइक लॉन्च होगी तो 125cc सेगमेंट में काफी तहलका मचाने वाली है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड प्राइस 1.10 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच रह सकती है।

और पढ़ें -  Mahindra Bolero Neo Plus Price In India [लॉन्च होते ही ले आई सुनामी, विदेशी कारों का किया सुपड़ा साफ]

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top