Pulsar N125 Launch Date In India And Price [जानें सारी डिटेल]

Pulsar N125 Price In India And Launch
Pulsar N125 Launch Date In India And Price

Pulsar N125 Launch Date In India And Price: तो फाइनली दोस्तों हीरो की Xtreme 125R को टक्कर देने के लिए BAJAJ भी अपनी एक 125 cc की बाइक Pulsar N125 लॉन्च करने जा रही है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी बाइक के बारे में बात करेंगे और देखेंगे की Pulsar N125 को कब तक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत क्या रहेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में हम लोग इसके फीचर्स, इंजन, स्पेसिफिकेशंस, Pulsar N125 Price In India और Pulsar N125 Launch Date In India के बारे में डिटेल से बात करते हैं।

Pulsar N125 Design

Pulsar N125 Price In India
Bajaj Pulsar N125 Design

चलिए अब बात करते हैं इसके डिजाइन के बारे में। अगर बात करें BAJAJ Pulsar N125 के डिजाइन के बारे में तो इसका डिजाइन N सीरीज की पिछली बाइक्स जो बजाज ने लॉन्च की है उनसे मिलता है जिस वजह से इसका डिजाइन देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।

Pulsar N125 Features

अगर बजाज Pulsar N125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें फ्रंट पर आपको प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप सेटअप देखने को मिलेगा, साथ ही साथ दोस्तों इसमें आपको फुली डिजिटल मीटर कंसोल दिया जाएगा।

जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ और भी बहुत सारी इनफार्मेशन देखने को मिलेगी जैसे की टाइम, गियर पोजिशन, फ्यूल मीटर, स्पीड और भी बहुत सारी इनफॉरमेशन आपको इस डिजिटल कंसोल में मिलेगी।

Pulsar N125 Price In India
Pulsar N125 Features

इसके साथ इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर के साथ USB चार्जिंग प्वाइंट का सपोर्ट तो देखने को मिलेगा ही और कहा जा रहा है दोस्तों इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिलेगा। मतलब यह है कि Pulsar N125 में आपको फीचर्स भरपूर मिलने वाले हैं।

प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप सेटअप
फुली डिजिटल मीटर कंसोल
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर
USB चार्जिंग प्वाइंट
सिंगल चैनल ABS
Pulsar N125 Features

Pulsar N125 Engine

Pulsar N125 Price In India
Pulsar N125 Price

दोस्तों अब अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो Pulsar N125 में आपको 124.45 cc का एयर कूल्ड, BS6, फेस टू इंजन देखने को मिल सकता है। जिसमें आपको 11.8 BHP की पावर के साथ 11 NM तक का टॉर्क आपको देखने को मिलेगा। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स सेटअप के साथ आएगी जिसमें आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट का फीचर भी देखने को मिलेगा।

Engine124.45 cc, Air Cooled, BS6
Power11.8 BHP
Torque11 NM
Transmission5 Speed Manual
Pulsar N125 Engine

Pulsar N125 Features Specifications

Pulsar N125 Price In India
Pulsar N125 Specifications
SpecificationsDetails
Bike NameBAJAJ Pulsar N125
Engine124.45 cc, Air Cooled, BS6
Power11.8 BHP
Torque11 NM
Transmission5 Speed Manual
Mileage50 Kmpl
Self Start FeatureYes
Pulsar N125 Price In India (Expected)130000 Rupees On Road Price
Pulsar N125 Launch Date In India (Expected)2nd Or 3rd Quarter of 2024
Pulsar N125 Features Specifications

Pulsar N125 Mileage

अगर Pulsar N125 के माइलेज की बात करें तो ये बाईक आपको 50 Kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

Pulsar N125 Launch Date

Pulsar N125 Price In India

चलिए अब बात करते हैं Pulsar N125 Price In India के बारे मे। अगर Pulsar N125 Price In India की बात करें तो रिपोट्स के अनुसार Pulsar N125 की ऑन रोड प्राइस 130000 रुपए तक तक हो सकती है।

Pulsar N125 Launch Date In India

Pulsar N125 Launch Date In India
Pulsar N125 Launch Date In India

दोस्तों अगर इस बाइक की Pulsar N125 Launch Date In India के बारे में बात करें तो बजाज कंपनी Pulsar N125 को बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी जो कि Pulsar N125 को 2024 के दूसरे या तीसरे क्वार्टर में बजाज Pulsar N125 को लॉन्च कर सकती है

यह भी पढ़ें

FAQs

Pulsar N125 की कीमत क्या है?

अगर Pulsar N125 Price In India की बात करें तो रिपोट्स के अनुसार Pulsar N125 की ऑन रोड प्राइस 130000 रुपए तक तक हो सकती है।

Pulsar N125 कब लॉन्च होगी?

बजाज कंपनी Pulsar N125 को बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी जो कि इसको 2024 के दूसरे या तीसरे क्वार्टर में बजाज Pulsar N125 को लांच कर सकती है

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top