Harley Davidson 125 होगी 125cc सेगमेंट की सबसे प्रीमियम और महंगी बाइक

Harley Davidson 125.webp

Harley Davidson 125: दोस्तो, कुछ समय पहले हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी x440 बाइक लॉन्च की थी जो कि काफी बेहतरीन बाइक थी। अब कुछ रिपोर्टर्स का दावा है कि कंपनी भारत में 125cc सेगमेंट की बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी एक 125cc बाइक लॉन्च कर सकती है।

इस बाइक में हार्ले-डेविडसन की दूसरी बाइक की तरह ही काफी अट्रैक्टिव लुक और पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। साथ ही यह 125cc सेगमेंट की दूसरी बाइक से फीचर्स के मामले में काफी आगे होगी। चलिए इस बाइक के सभी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

Harley Davidson 125 Specifications

SpecificationDetails
BikeHarley Davidson 125
BrandHarley Davidson
Launch Date2025 (Expected)
On Road Price₹ 1,50,000 (Estimated)
Engine Capacity125cc
Power12 BHP
Torque15 NM
Gearbox5-Speed Manual
Mileage45-50 Kmpl
Starting MechanismOnly Self-start

Harley Davidson 125 Design

इस बाइक में हार्ले-डेविडसन की दूसरी बाइक्स की तरह ही काफी दमदार लुक देखने को मिलेगा। जहां फ्रंट पर इसमें गोल हैलोजन हेडलैंप देखने को मिलेगा

इसके साथ LED इंडिकेटर और LED टेललाइट्स भी दी जा सकती है। बाइक में चौड़ी सीट मिल सकती है जो लंबी ड्राइव के दौरान बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी।

बाइक में एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल मिल सकता है और इसे काफी सारे कलर ऑप्शंस के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Harley Davidson 125 Bike Engine

Engine Capacity125cc
Power Output12 BHP
Torque15 NM
Gearbox5-Speed

Harley Davidson 125 बाइक का इंजन काफी पावरफुल होने वाला है। इसमें 125 सीसी की इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ 12 BHP की पावर और 15 NM का टॉर्क देखने को मिलेगा। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

Harley Davidson 125 Mileage

इस बाइक में 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज मिल सकता है जो कि 125cc बाइक के लिए एक अच्छा माइलेज है।

Harley Davidson 125 Features

बाइक में भर भर के फीचर्स मिलेंगे जैसे कि इसमें काफी सारे राइडिंग मोड्स दिए जा सकते है जिसे आप अपनी यात्रा के दौरान बदल सकते हैं।

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ABS, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Harley Davidson 125 Key Features:

  • Analog and Digital Meter Console
  • Bluetooth Connectivity
  • Dual Disk Brake
  • Single Channel ABS
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor

Harley Davidson 125 Price In India & Launch

इस बाइक की कीमत दूसरी 125cc बाइक्स से ज्यादा रहने वाली है क्योंकि हार्ले डेविडसन इसे एक प्रीमियम बाइक के रूप में पेश करेगी।

इसकी ऑन रोड प्राइस 1,50,000 रुपए के आस पास हो सकती है और अनुमान के अनुसार इस बाइक को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

Harley Davidson 125 की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Scroll to Top