Honda Hornet 125 Launch Details & Price [70 Kmpl माइलेज के साथ 125cc सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक]

Honda Hornet 125 Launch Details

Honda Hornet 125 Launch Details & Expected Price In India: दोस्तो, हाल ही में देखा जा रहा है कि भारत के ज्यादातर टू व्हीलर ब्रांड्स 125cc की बाइक्स लॉन्च कर रहे हैं। या तो अपनी एक नई 125cc बाइक ला रहे हैं या फिर अपनी पहले से ही लॉन्च किसी बाइक का 125cc का वेरिएंट ले कर आ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

125cc सेगमेंट की बाइक्स की दिन प्रति दिन बढ़ती डिमांड का मुख्य कारण है कि 125cc सेगमेंट किफायती होने के साथ इन बाइक्स में बेहतरीन माइलेज के साथ बहुत सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं। होंडा भी इसी डिमांड को ध्यान में रखकर अपनी एक 125cc की बाइक ला रही है जो कि Hornet 160 का छोटा वेरिएंट होगा।

ध्यान देने वाली बात ये है कि होंडा के पास 125cc सेगमेंट में काफी सारी बाइक्स है लेकिन 125cc की स्पोर्ट्स बाइक होंडा के पास नहीं है।

इसी गैप को भरने के लिए होंडा Hornet 160 सिरीज़ में 125cc की बाइक लाने वाली है जिसे Honda Hornet 125 नाम से लॉन्च कर सकती है। ये 125cc सेगमेंट की एक naked स्पोर्ट्स बाइक होगी।

चलिए जानते हैं कि ये बाइक कब तक भारत में लॉन्च होगी, इसकी कीमत क्या कुछ रहेगी और हॉर्नेट 160 के मुकाबले इसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें -  Yamaha M Slaz 125 Launch Date In India & Price [यामाहा की पहली 125cc की बाइक कंटाप लुक के साथ होने वाली है लॉन्च]

Honda 125 Hornet Design

Honda Hornet 125

इसके डिज़ाइन में ज़्यादा कुछ बदलाव होने की संभावना नहीं है लेकिन 125cc सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए ये हॉर्नेट 160 से थोड़ी कम मस्कुलर होगी। फ्रंट की बात करें तो इसमें hornet 160 की तरह ही LED हैडलैंप के साथ डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर वगैरह सभी डिजिटल देखने को मिलेंगे।

फ्रंट में LED हैडलाइट के साथ बैकलाइट भी LED में देखने को मिलेगी लेकिन इंडिकेटर आपको LED के बजाय हेलोजन में मिलेंगे। बाकी फ्रंट में होंडा के लोगो का डिज़ाइन same रहेगा।

125cc Powerful Engine

इंजन की बात करें तो इस बाइक में होंडा SP 125 का इंजन मिल सकता है। ये 125cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, bs6, phase 2, e20 इंजन होगा। इसके पावर फिगर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसमें OPD सेंसर तो मिलेगा ही लेकिन इसमें आप 20% इथेनॉल वाला फ्यूल भी इस्तेमाल कर पाएंगे जो कि बेहतरीन परफॉर्मेस के साथ शानदार माइलेज भी देगा।

Engine Displacement125cc
Engine SpecsAir Cooled, 4 Stroke
BS6, Phase 2, e20
No Of Cylinders1

Hornet 125cc Bike Features

फीचर्स के मामले में ये होर्नेट 160 से थोड़ी पीछे रहने वाली है लेकिन 125cc सेगमेंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर इस बाइक में नहीं मिलेगा। इसके बाकी फीचर्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

  • LED Light Setup
  • Fully Digital Meter Console
  • CBS
  • USB Charging Point
  • Single Channel ABS
  • Safety Wise Side Stand Engine Cut Off

Suspensions And Braking

सस्पेंशन: 160cc बाइक की तरह ही इसके फ्रंट में आपको गोल्डन कलर के USD सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक्स सस्पेंशन देखने को मिलेंगे।

और पढ़ें -  Force Gurkha 5 Door Launch Date In India & Price [जानें Features, Specs, Engine]

ब्रकिंग: Hornet 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का सिस्टम देखने को मिलेगा।

Hornet 125 Mileage

ये बाइक 125cc सेगमेंट में सबसे बेहतरीन माइलेज दे सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।

Honda Hornet 125 Launch Date In India

इसके लॉन्च के बारे में होंडा की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि Hornet 125cc इसी साल 2024 में रिलीज हो सकती है।

Honda Hornet 125 Launch Date In India2024 (Expected)
Honda Hornet 125cc Launch Date In India

Honda Hornet 125 Price In India

कीमत के बारे में जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्स काफी किफायती होती हैं। इस बाइक की कीमत भी 120000 रुपए के आस पास रहने की उम्मीद है।

Honda Hornet 125cc On Road Price1.20 Lakh Rupees (Estimated)
hornet 125cc price

दोस्तों अगर आपको हमारा Honda Hornet 125 Launch के बारे में यह आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही बाइक और कार की लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए आप हमारे push notifications को भी on कर सकते हैं। धन्यवाद!

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top