Bajaj Pulsar Twinner 500 Launch & Price [बजाज की सबसे पावरफुल बाइक]

Bajaj Pulsar Twinner 500 Launch Date In India And Price
Bajaj Pulsar Twinner 500 Launch Date In India And Price

Bajaj Pulsar Twinner 500: दोस्तों BAJAJ भारत के टू व्हीलर मार्केट में एक बहुत बड़ा नाम है खासकर commuter बाइक सेगमेंट में लेकिन अब खबरें निकालकर सामने आ रही है कि बजाज अब एक 500 सीसी सेगमेंट की बाइक बना रही है रॉयल एनफील्ड की GT 650 को टक्कर देने के लिए। यह बजाज की पहली ट्विन सिलेंडर बाइक होगी जिसे मार्केट में Bajaj Pulsar 500 Twinner के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

इस पावरफुल बाइक को बजाज KTM कंपनी के साथ मिलकर बना रही है और बताया जा रहा है कि यह बजाज की सबसे पावरफुल बाइक होने वाली है। अब हम इस बाइक के लॉन्च के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। ऐसा लग रहा है कि हम जल्द ही इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक को भारतीय ऑटो मार्केट में देखेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी बाइक के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इसके फीचर्स क्या-क्या होंगे, इसका इंजन कितना पावरफुल होगा, इसका डिजाइन कैसा होगा और इसके साथ ही हम Bajaj Pulsar Twinner 500 Launch Date In India और Bajaj Pulsar Twinner 500 Price In India के बारे में भी जानेंगे।

Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch Date In India

Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch Date In India
Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch Date In India

दोस्तों बात करें अगर Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch Date In India के बारे में तो अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया न्यूज़ और रिपोर्ट्स के अनुसार Pulsar 500 Twinner अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। अब देखते हैं बजाज कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट के बारे में ऑफिशियल जानकारी कब आती है।

Bajaj Pulsar Twinner 500 Price In India

Bajaj Pulsar Twinner 500 Price in India
Bajaj Pulsar Twinner 500 Price In India

दोस्तों Bajaj Pulsar 500 Twinner Launch Date In India के बाद अब बात करते हैं Bajaj Pulsar Twinner 500 Price In India के बारे में तो इसकी प्राइस के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया न्यूज़ और रिपोर्ट्स के अनुसार Bajaj Pulsar Twinner 500 की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रूपए हो सकती है।

क्योंकि बजाज कंपनी की पल्सर सीरीज माइलेज और प्राइस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है इसलिए इसकी कीमत 500cc सेगमेंट की दूसरी बाइक्स से कम रहने वाली है और इसमें माइलेज भी ठीक-ठाक मिल सकता है। लेकिन यह कीमत अभी कंफर्म नहीं है इसकी सही कीमत इसके लॉन्च होने पर ही पता चलेगी।

Bajaj Pulsar Twinner 500 Specifications

Pulsar 500 Twinner Specifications
Bajaj Pulsar 500 Twinner Specifications
Bike NameBajaj Pulsar Twinner 500
Bajaj Pulsar Twinner 500 Launch Date In India2025 (Expected)
Bajaj Pulsar Twinner 500 Price in India2.5 Lakh to 3 Lakh Rupees (Estimated)
Engine500cc, Liquid-Cooled, Parallel Twin Cylinder
Power55-60 BHP
Torque50 NM
FeaturesTurn By Turn Navigation, Fully Digital Meter Console With Information Like Speed, RPM, Clock, Gear Shift Indicator, Bluetooth Connectivity
Bajaj Pulsar 500 Twinner Specifications

Bajaj Pulsar 500 Twinner Design

Pulsar 500 Twinner Design
Pulsar 500 Twinner Design

दोस्तों बात करें अगर Bajaj Pulsar 500 Twinner के बारे में तो अभी तक इस बाइक की कोई भी फोटो निकल कर सामने नहीं आई है। जो फोटोज़ आप इस आर्टिकल में देख रहे हैं वह डिजिटली रेंडर की गई है और इस लुक के साथ यह बाइक नहीं आएगी। इसमें बहुत सारे बदलाव भी हो सकते हैं क्योंकि यह फोटोज़ ऑफिशियल नहीं है। लेकिन बजाज की मौजूदा बाइक्स को देखते हुए और खासतौर से 250cc बाइक को देखते हुए Bajaj Pulsar 500 Twinner के डिजाइन का अनुमान लगा सकते हैं।

इसमें आपको USD फॉक्स सस्पेंशन, डुएल चैनल एब्स, प्रोजेक्टर LED हैडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न इंडिकेटर, स्क्लप्टेड फ्यूल टैंक, डिजिटल कंसोल, चौड़े टायर्स, स्टाइलिश एलॉय व्हील, स्पोर्टी सीट्स के साथ मस्कुलर डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसके साथ इसके फ्यूल टैंक पर 3D लोगो भी देखने को मिल सकता है।

USD Forks Suspension
Dual Channel ABS
Projector LED Headlight
LED Turn Indicator
Wide Tyres
Digital Console
Stylish Alloy Wheels
Sport Seats
Muscular Design
3D Logo On Fuel Tank
Bajaj Pulsar 500 Twinner Design

Bajaj Pulsar Twinner 500 Engine

बात करें अगर Bajaj Pulsar Twinner 500 Engine के बारे में तो इस बाइक के इंजन के ऊपर BAJAJ और KTM मिलकर काम कर रहे हैं और यह दोनों ही कंपनियां 250cc के दो इंजन बना रहे हैं। Bajaj Pulsar Twinner 500 को सबसे पावरफुल बनाने के लिए इसमें 500cc का लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके इंजन पावर की बात करें तो इसमें 55 से 60 bhp की पावर 50 nm का टॉर्क देखने को मिल सकता है।

इसके साथ इस बाइक में आपको 4 वॉल्व हेड, DOHC सेटअप, क्विक-शिफ्टर, थ्रॉटल-बाय-वायर और स्लिपर क्लच जैसी चीजें मिलेंगी जो इंजन को और भी ज्यादा पावर देंगी।

Bajaj Pulsar Twinner 500 Engine SpecsDetails
Engine500cc Liquid Cooled, Parallel Twin Cylinder
Power55-60 BHP
Torque50 NM
Bajaj Pulsar Twinner 500 Engine

Bajaj Pulsar 500 Twinner Features

Pulsar 500 Twinner Features
Bajaj Pulsar 500 Twinner Features

इसमें टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, फुली डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, क्लॉक, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, आरपीएम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी इनफॉरमेशन देखने को मिलेगी

इसके बाकी डिजाइन डिटेल्स के बारे में इसके लॉन्च होने पर ही पता चल सकेगा।

Pulsar 500 Twinner Launch Date In India And Price

और पढ़ें –

Bajaj Pulsar 500 Twinner FAQs

Bajaj Pulsar Twinner 500 कब लॉन्च होगी?

कुछ मीडिया न्यूज़ और रिपोर्ट्स के अनुसार Pulsar 500 Twinner अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकती है।

Bajaj Pulsar Twinner 500 की कीमत क्या है?

कुछ मीडिया न्यूज़ और रिपोर्ट्स के अनुसार Bajaj Pulsar Twinner 500 की कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रूपए हो सकती है।

Bajaj Pulsar 500 की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही 🚗 automobile 🏍️ जगत की लेटेस्ट खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें। धयावाद!

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top