Vivo Drone Camera Phone [दुनिया का पहला उड़ते कैमरा वाला फोन 200MP कैमरा के साथ]

Vivo Drone Camera Phone

Vivo Drone Camera Phone: दोस्तो, आप सबने ड्रोन तो देखा ही होगा। ड्रोन ऐसा कैमरा होता है जो हवा में उड़कर वीडियो या फोटो रिकॉर्ड कर सकता है।

ड्रोन का इस्तेमाल खासकर फिल्मों में या फिर यूट्यूब के ट्रैवल व्लॉगर्स(Travel Vloggers) द्वारा किया जाता है। जब उन्हें कुछ ऊपर से रिकॉर्ड करना होता है या फिर ऐसी जगह रिकॉर्ड करना जहां वे खुद नही जा सकते।

Vivo Drone Camera Phone

Vivo Drone Camera Phone

फिलहाल टेक वर्ल्ड में एक खबर आग की तरह फ़ैल रही है। बहुत सारी बड़ी टेक वेबसाइट्स का दावा है कि वीवो एक ड्रोन कैमरा फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका कैमरा ड्रोन की तरह काम करेगा।

आज के समय में दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से एडवांस हो रही है। बीतते समय के साथ नई नई टेक्नोलॉजी हमें हैरान कर देती है। जैसे कुछ समय पहले OpenAI के ChatGPT और Sora AI ने किया था।

अब बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन की दुनिया में वीवो एक कटिंग edge टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है एक फ्लाइंग ड्रोन कैमरा फोन के रूप में। अगर ये फोन लॉन्च होता है तो ये vloggers के बीच काफी पॉपुलर होगा।

ये अपनी तरह का पहला फोन होगा। इसमें 200 मेगा पिक्सल का फ्लाइंग ड्रोन कैमरा मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि वीवो का ये फोन क्यों इतनी हाइप बना रहा है।

Vivo Drone Camera Phone कैसे काम करेगा

How Will Vivo Drone Camera Phone Work
How Will Vivo Drone Camera Phone Work

वीवो ने 2020 में ही इस फोन का पेटेंट फाइल कर दिया था लेकिन फिर भी अभी तक इस फोन के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है।

यहां तक कि इस Drone Smartphone की ऑफिशियल इमेज भी नहीं है। जो इमेजेस आप इस आर्टिकल में देख रहे हैं वो कंप्यूटर द्वारा जनरेटेड और सिर्फ अनुमान के लिए बनाई गई है।

इसलिए ये फोन कैसे काम करेगा इसका सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। इस फोन में एक detachable ड्रोन कैमरा सेटअप होगा जिसे ज़रूरत पड़ने पर अलग किया जा सकता है और ड्रोन कैमरा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

और बाद में उसे वापस से फोन में जोड़ा सकता है। ये एक सिंपल कांसेप्ट है। अब देखते हैं विवो के ऑफिशियल लॉन्च में ये फोन कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा।

Vivo Drone Camera Phone Launch Date In India

Vivo Drone Camera Phone Launch Date In India
Vivo Flying Drone Camera 5G launch Date In India

इस फोन की लॉन्च को लेकर अलग अलग टेक वेबसाइट्स का अलग अलग दावा है क्यूंकि वीवो की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी गई है लेकिन इन टेक वेबसाइट्स के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन 2024 के अंत में भारत में लॉन्च हो सकता है।

Vivo Flying Camera Phone Launch Date In IndiaEnd Of 2024 (Expected)
Vivo Flying Drone Camera 5G launch Date In India

Vivo Drone Camera Phone Price In India

Vivo Flying Drone Camera 5G Price In India
Vivo Flying Drone Camera 5G Price In India

ड्रोन कैमरा वाले फीचर की वजह से इस फोन की कीमत थोड़ी ज़्यादा रहने वाली है|

हालांकि इस फोन की कीमत के बारे में भी टेक वेबसाइट्स का अलग अलग दावा है और इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है क्योंकि इस कैटेगरी का कोई फोन फिलहाल मार्केट में उपलब्ध नहीं है।

उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 50 हज़ार से 80 हज़ार रूपये की रेंज में हो सकती है। कीमत ज़्यादा होने की वजह आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकेंगे। अब देखते हैं कि वीवो की तरफ से ऑफिशियल कन्फर्मेशन कब आती है।

Vivo Drone Camera Phone Price In India50K To 80K Rupees (Estimated)
Vivo Flying Camera Phone Price In India

Vivo Flying Drone Camera 5G

Vivo Flying Camera Phone
Flying Camera Smartphone

Vivo Flying Camera 5G Phone में क्वाड(4) कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 200 MP का मेन कैमरा रहने वाला है।

इसके अलावा फोन के रियर में तीन कैमरे और मिलेंगे: 32MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा, 16MP वाइड सेंसर कैमरा के साथ 5MP डेप्थ सेंसर कैमरा मिल सकता है। फोन में सेल्फी कैमरा 64MP का हो सकता है।

अगर वीवो के इस फोन में अच्छी कैमरा क्वालिटी मिली खासकर रिकॉर्डिंग के लिए तो vloggers के बीच ये काफी पॉपुलर होने वाला है।

Rear Camera200 MP + 32 MP + 16 MP + 5 MP
Front Camera64 MP
Vivo Phone Drone Camera

Vivo Drone Smartphone Display

बात करे इस वीवो ड्रोन कैमरा फोन के डिस्पले की तो आपको इस फोन में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्पले मिलेगी जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल्स का होगा।

इस फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 वीवो की तरफ से दिया जायेगा।

Display Size6.67 Inches
Display TypeSuper AMOLED Display
Refresh Rate144 Hz
Resolution1080 x 2408 Pixels
Pixel Density396 PPI
Protection TypeCorning Gorilla Glass 5

चलिए बात करते हैं इसके प्रोसेसर की।

Vivo Drone Mobile Phone Processor

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 898 प्रोसेसर मिल सकता है और ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

ProcessorQualcomm Snapdragon 898
Operating SystemAndroid v14

Vivo Drone Camera Mobile RAM & Storage

इस अपकमिंग वीवो फोन में 12 GB रैम मिलेगा और स्टोरेज में 256 GB या 512 GB का ऑप्शन मिल सकता है।

इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा जिससे इसकी स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

RAM12 GB
Storage256 GB/512 GB
Expandable StorageYes
Expandable Storage Capacity1 TB

Vivo Flying Drone Features

नीचे इस फोन के कुछ फीचर्स आप देख सकते हैं।

  • 200 MP Flying Drone Camera
  • In Display Fingerprint Sensor
  • 4K Video Recording
  • Water Drop Notch Display
  • Dedicated Memory Card Slot

Vivo Drone Phone Battery And Charging

इस फोन का ड्रोन कैमरा वाला फीचर अच्छी खासी बैटरी खींचेगा जिससे निपटने के लिए कंपनी ने इसमें 5500 mAh की लीथियन-आयन बैटरी का प्रयोग किया है।

इसके अलावा 65 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिससे इस फोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटे से भी कम का समय लगता है।

Battery Capacity5500 mAh
Battery TypeLithium-ion
Fast ChargingYes
Charger Capacity65 W
USB Type CYes

Vivo Flying Drone Camera 5G Specifications

Phone NameVivo Drone Camera Phone (Not Official)
BrandVivo
Vivo Phone With Drone Camera LaunchEnd Of 2024 (Expected)
Vivo Phone With Drone Camera Price In India50K To 80K Rupees (Estimated)
Display Size6.67 inches
Display TypeSuper AMOLED
Resolution1080 x 2408 pixels
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate144 Hz
Rear Camera200 MP + 32 MP + 16 MP + 5 MP
Front Camera64 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 898
RAM12GB
Internal Memory256GB/512GB
Expandable MemoryYes
Operating SystemAndroid 14
5G Network SupportYes
Bluetooth5.3
Battery5500 mAh
Battery TypeLi-Ion
Fast Charging SupportYes
Fast Charging65W

वीवो ड्रोन कैमरा फोन असली है या नकली?

वीवो ने 2020 में ही इस फोन का पेटेंट फाइल कर दिया था लेकिन फिर भी अभी तक इस फोन के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है। यहां तक कि इस फोन की ऑफिशियल इमेज भी नहीं है।

वीवो ड्रोन कैमरा फोन कब लॉन्च होगा?

अनुमान लगाया जा रहा है कि विवो का ये फ्लाइंग कैमरा फोन 2024 के अंत में भारत में लॉन्च हो सकता है।

Read More:

Source:

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top