12 सितंबर को लॉन्च होगा वीवो का T3 Ultra: 1.5K डिस्प्ले के साथ मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग

Vivo T3 Ultra Launch Date In India

Vivo T3 Ultra Launch Date In India: Vivo T सिरीज़ का नया फोन T3 Ultra 12 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। यह बजट T सीरीज का पहला अल्ट्रा मॉडल होगा और इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपये हो सकती है जो इसके अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग होगी।

  • Vivo T3 Ultra India Launch Date: 12 September
  • Vivo T3 Ultra Price In India: ₹30,999 (Estimated)

Vivo T3 Ultra Specifications

सभी स्पेसिफिकेशंस देखें ➡️

लॉन्च की तारीख के अलावा, इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आपको इस फोन का इंतज़ार करना चाहिए या नहीं।

Vivo T3 Ultra Design

वीवो टी3 अल्ट्रा डिज़ाइन

इसके डिज़ाइन से शुरुआत करें तो, इस फोन का लुक काफी हद तक वीवो की V40 सीरीज़ के प्रीमियम डिज़ाइन से प्रेरित है, जिसमें पीछे की तरफ चमकदार ग्लास फिनिश है।

फोन काफी पतला होने के साथ-साथ हल्का भी होगा। इस फोन की मोटाई करीब 7.58mm मापी गई है। इसके अलावा इस फोन को IP68 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है जिस वजह से पानी में काफी देर डूबे रहने के बाद भी इस फोन को कुछ नही होगा।

Vivo T3 Ultra Display

वीवो टी3 अल्ट्रा डिस्प्ले

वीवो टी3 अल्ट्रा की डिस्प्ले में 1.5K का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें 6.78 इंच की 3D, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आयेगी।

आपके कंटेंट वाचिंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए, इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR 10+ और 10 बिट्स कलर रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा।

Display Size6.78 Inches
Display Type1.5K Curved AMOLED
Display SupportHDR 10+, 10 Bits
Refresh Rate120 Hz
Pixel Resolution2800 × 1260
Peak Brightness4500 nits

ये फीचर्स कंटेंट देखने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को भी आसान बना देंगे। अब कैमरा सेगमेंट की बात करते हैं।

Vivo T3 Ultra Camera Quality

वीवो टी3 अल्ट्रा कैमरा क्वालिटी

Rear Camera: वीवो टी3 अल्ट्रा फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP सोनी IMX921 का प्राइमरी कैमरा होगा जो OIS सपोर्ट करेगा और दूसरा 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा।

Front Camera: इस फोन के फ्रंट में 50 MP का सेंटर अपर्चर सपोर्ट वाला कैमरा दिया जाएगा जो कि काफी बेहतरीन इमेजेस ले सकता है।

Read More: Vivo V26 Pro 5G [₹42000, 100W, 12GB/256GB, 4800mAh, DSLR 64MP, 32MP]

Performance

T3 अल्ट्रा में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है जो कि बहुत ही पावरफुल है। रैम के लिए 12GB का विकल्प दिया गया है जिसके साथ 12GB की वर्चुअल रैम भी दी जाएगी।

Vivo T3 Ultra Camera Antutu Score

वीवो के अनुसार T3 Ultra ने Antutu पर 1,609,257 से ज़्यादा का स्कोर हासिल किया है जो कि काफी अच्छा है। तुलना के लिए यह स्कोर Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दोनों के स्कोर से ज़्यादा है।

Battery & Charging

टी3 अल्ट्रा 5,500 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आएगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

सभी स्पेसिफिकेशंस देखें ➡️

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top