Tata Nano EV [भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में मिलेगी 300 किलोमीटर की रेंज]

Tata Nano EV

Tata Nano EV: टाटा भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने जा रही है जिसे टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इस कार में 40 kWh की मोटर दी गई है और इसमें 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

Tata Nano EV Market Demand

वैसे तो भारत के इलेक्ट्रिक मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां उपलब्ध है लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियां आमतौर पर नॉर्मल डीजल और पेट्रोल कारों से महंगी होती है।

इसलिए टाटा मोटर्स जिसने आज से काफी साल पहले भारत की सबसे सस्ती कार लॉन्च की थी वो तेज़ी से इलेक्ट्रिक गाडियों की तरफ बढ़ती इस दुनिया में भारत को आगे ले जाने के लिए भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है जो कि टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी।

यह एक 4 सीटर हैचबैक कर होने वाली है।

Tata Nano EV Range

रेंज को लेकर बताया गया है कि इस कार में हमें 300 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देखने को मिल सकती है।

Tata Nano EV Motor

इस कार को पावर देने के लिए इसमें 40 kWh की मोटर दी गई है जो कि इसे जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त रेंज भी देती है।

और पढ़ें -  Honda U Go Electric Scooter [1200W की मोटर और 80 हज़ार की कीमत]

Tata Nano EV Top Speed

टॉप स्पीड की बात करें तो ये EV 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड हासिल कर सकती है।

Tata Nano EV Features

इस कार में काफी सारे आधुनिक फचर्स दिए जाएंगे जैसे कि डिजिटल टचस्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम, हिल क्लाइंब एसिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 एयरबैग्स।

Tata Nano EV Price In India

टाटा नैनो EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जिस वजह से इसकी क़ीमत काफी कम रहने वाली है। अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 3.5 से 5 लाख रुपए हो सकती है।

Tata Nano EV Launch Date In India

Tata Nano EV की लॉन्च को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं है लेकिन बड़ी मीडिया वेबसाइट्स का दावा है कि इस कार इसी साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Nano EV Specifications

Car NameTata Nano EV
Car TypeElectric
BrandTata Motors
AvailabilityUpcoming
Launch Date2024 (Expected)
Price In India3.5 To 5 Lakh Rupees (Estimated)
Range300 Km
Motor Capacity40 kWh
Top Speed100 Kmph

Read More:

और पढ़ें -  Tata Electric Scooter [100 KM रेंज और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से लैस, होगा सितंबर में लॉन्च]

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp

99 + 1 = ?

Powered by Webpresshub.net

Scroll to Top