2024 Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date In Hindi

2024 Tata Altroz Racer Price In India
2024 Tata Altroz Racer Price In India

Tata Altroz Racer Price In India & Launch Date – दोस्तों Tata Motors ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में बहुत सारी कारें दिखाई थी जिनमें आईसीई कर्व, हैरियर ईवी, नेक्सॉन डार्क, नेक्सॉन सीएनजी और अल्ट्रोज़ रेसर शामिल हैं। जिनमें से अल्ट्रोज़ रेसर को पिछले साल के ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया था लेकिन इस बार इसे कुछ डिजाइन अपग्रेड्स और फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Tata Altroz Racer launch date in India

इस कार का लुक बहुत ही स्टाइलिश होने वाला है। इसमें अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ काफी पावरफुल परफोर्मेंस भी देखने को मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं कि टाटा अल्ट्रोज रेसर में हमें क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही हम जानेंगे Tata Altroz Racer price In India और Tata Altroz Racer launch date in India के बारे में।

Tata Altroz Racer का डिजाइन

Tata Altroz Racer design
Tata Altroz Racer design

शुरू करते हैं इसके डिजा़इन से जो कि दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है और जिसकी चर्चा भी बहुत हो रही है। दोस्तों Tata Altroz Racer का‌ डिजाइन Tata Altroz से काफी ज्यादा अलग होने वाला है। जैसा कि इसके नाम में हीं रेसर है तो इसका लुक भी किसी रेसिंग या स्पोर्ट्स कार की तरह दिखता है। इस कार में डुएल टोन कलर का प्रयोग किया गया है।

और पढ़ें -  Maruti Suzuki Dzire ने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया।

इसके डिजाइन को एक रेसिंग कर की तरह मॉडिफाई किया गया है जैसे कि इसमें एयरोडायनेमिक बॉडी, डुअल एग्जास्ट, फ्रंट और रियर स्पॉयलर साथ ही 17 का डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिलता है जिससे इस कार को एक परफेक्ट रेसिंग कार का डिजाइन मिलता है।

Tata Altroz Racer interior

Tata Altroz Racer interior
Tata Altroz Racer interior

अगर बात करें टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर की तो इसके इंटीरियर में भी डुएल टोन कलर का प्रयोग किया गया है जिससे आपको इसकी सीट्स पर भी डुएल टोन में पत्तियां दिखाई देती हैं और इसके डैशबोर्ड में भी इसी डुअल कलर सकीम का प्रयोग किया गया है।

Tata Altroz Racer Engine 

बात करें अगर Tata Altroz Racer के इंजन के बारे में तो Tata Altroz Racer का इंजन काफी पावरफुल है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम की Torque जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 

Tata Altroz Racer Features

Tata Altroz Racer Features
Tata Altroz Racer Features

अगर Tata Altroz Racer के फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे कि –

  • स्पोर्टी एग्जास्ट
  • डायमंड कट एलॉय व्हील्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएलएस
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • वेंटीलेटेड लेदर सीट्स
  • टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ

Tata Altroz Racer Safety Features

Tata Altroz Racer बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स देती है जैसे कि –

  • 6 एयरबैग्स
  • ABS
  • EBD
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर पार्किंग सेंसर
और पढ़ें -  Hero Xoom 160 Price & Launch [ये ऑफ रोड स्कूटर मार्केट को हिला के रख देगा]

Tata Altroz Racer Launch Date In India

Tata Altroz Racer launch date
Tata Altroz Racer launch date

दोस्तों अगर Tata Altroz Racer Launch Date In India के बारे में बात करें तो इस कार की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी के तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Altroz Racer भारत में 19 March 2024 को लॉन्च हो सकती है लेकिन यह लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं है। 

Tata Altroz Racer Price In India

Tata Altroz Racer को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था। अगर Tata Altroz Racer Price In India की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी‌ कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

FAQs

Tata Altroz Racer की कीमत क्या है? 

Tata Altroz Racer Price In India के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। 

Tata Altroz Racer भारत में कब लॉन्च‌ होगी? 

Tata Altroz Racer के लॉन्च डेट की बात करें तो यह कार 19 March 2024 में लॉन्च हो सकती है लेकिन यह डेट कन्फर्म नहीं है।    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top