Sora AI Kya Hai: Text लिखकर बनाएं अपनी फिल्म [इस AI Tool की मदद से]

Sora AI Kya Hai
Sora AI Kya Hai [What Is Sora AI]

Sora AI Kya Hai: दोस्तो AI यानी Artificial Intelligence के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे। इस समय AI टूल्स की भरमार चल रही है और हर बार ये AI tools लोगों को चौंका रहे हैं। पहले November 2022 में Elon Musk की कंपनी OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया था जो कि text के रूप में यूजर्स के सवाल का जवाब देता था। इस AI tool ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था यहां तक कि Google जैसी कंपनी ने भी इस AI tool की वजह से चेतावनी के रूप में code red जारी कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now

ChatGPT AI दुनिया में एक बड़ा कदम था जहां इंस्टाग्राम को एक 1 मिलियन users तक पहुंचने के लिए 2.5 महीने का समय लगा था और Netflix को 3.5 साल लगे थे तो वही ChatGPT को इस आंकड़े तक पहुंचने में मात्र 5 दिन का समय लगा था जिससे आप देख सकते हैं कि AI Tools कितने ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। और ChatGPT ही नही इसके अलावा और भी बहुत सारे AI Tools हैं जो कि मिनटों में वो काम कर सकते हैं जो किसी इंसान को करने में घंटों का समय लग सकता है जैसे कि Midjourney। यह AI Tool आपको text से इमेज बना कर दे सकता है।

और अभी हाल ही में OpenAI ने अपना Sora AI रिलीज किया है जो कि ChatGPT की तरह ही अपने रिलीज के साथ पॉपुलर होता जा रहा है। ये AI Tool टेक्स्ट से वीडियो बना सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी AI Tool के बारे में बात करेंगे।

Sora AI Kya Hai? [What Is Sora AI?]

What Is Sora AI
Sam Altman Introducing Sora AI

दोस्तो Sora AI एक Text-To-Video Generative AI Model है जिसे ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI द्वारा फरवरी 2024 में रिलीज किया गया था। इस AI Tool की मदद से आप text लिखकर वीडियो जनरेट कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 1 मिनट की वीडियो बना सकते हैं।

और पढ़ें -  Nubia Z60 Ultra Launch Date in India & Price [80 Watt की फास्ट चार्जिंग के साथ मरेगा entry]

Sora AI Overview

What is Sora AI?Text-To-Video Generative AI Model
Release DateFebruary 2024
Public Release DateNo Official Information
No Of UsersAccess To Limited People
Who Have AccessFilmmakers, Experts And Some Artists
Company NameOpenAI
Company FounderElon Musk
Company CEOSam Altman
Sora AI Overview

Sora AI किस तरह की वीडियो बना सकता है

Sora AI 1 मिनट की रियलिस्टिक वीडियो बना सकती है। हालांकि ये AI Tool अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी इंटरनेट पर इसके कुछ क्लिप बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं जिसे कंपनी के CEO Sam Altman द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

Sora AI Prompts

दोस्तो आपने ChatGPT का प्रयोग तो किया ही होगा और उसके कुछ prompts आपने काफी use किए किए होंगे जैसे कि अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपने ChatGPT में अपने लिए कंटेंट ideas नकालने या स्क्रिप्ट लिखने का prompt इस्तेमाल किया होगा। तो चलिए जानते हैं Sora AI से वीडियो बनाने के लिए कैसे prompt दिए जा सकते हैं। जिसे OpenAI ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर बताया है और Sam Altman ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर बहुत सारे prompt की वीडियो शेयर किए हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं।

Sora AI Official OpenAI Prompts

OpenAI ने Sora AI के बहुत सारे prompts अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर किए हैं जिनमे से कुछ आप नीचे देख सकते हैं।

  1. A stylish woman walks down a Tokyo street filled with warm glowing neon and animated city signage. She wears a black leather jacket, a long red dress, and black boots, and carries a black purse. She wears sunglasses and red lipstick. She walks confidently and casually. The street is damp and reflective, creating a mirror effect of the colorful lights. Many pedestrians walk about.
  2. Several giant wooly mammoths approach treading through a snowy meadow, their long wooly fur lightly blows in the wind as they walk, snow covered trees and dramatic snow capped mountains in the distance, mid afternoon light with wispy clouds and a sun high in the distance creates a warm glow, the low camera view is stunning capturing the large furry mammal with beautiful photography, depth of field.Prompt: Several giant wooly mammoths approach treading through a snowy meadow, their long wooly fur lightly blows in the wind as they walk, snow covered trees and dramatic snow capped mountains in the distance, mid afternoon light with wispy clouds and a sun high in the distance creates a warm glow, the low camera view is stunning capturing the large furry mammal with beautiful photography, depth of field.
  3. A movie trailer featuring the adventures of the 30 year old space man wearing a red wool knitted motorcycle helmet, blue sky, salt desert, cinematic style, shot on 35mm film, vivid colors.
  4. Animated scene features a close-up of a short fluffy monster kneeling beside a melting red candle. The art style is 3D and realistic, with a focus on lighting and texture. The mood of the painting is one of wonder and curiosity, as the monster gazes at the flame with wide eyes and open mouth. Its pose and expression convey a sense of innocence and playfulness, as if it is exploring the world around it for the first time. The use of warm colors and dramatic lighting further enhances the cozy atmosphere of the image.
और पढ़ें -  Sofia Ansari net worth 2024, age, biography: सोफिया अंसारी की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे आप हैरान

अगर आप अभी ऑफिशियल prompts के बारे में जानना चाहते हैं तो OpenAi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

OpenAI Website Link – https://openai.com/sora

Sora AI Twitter Prompts

दोस्तों Sora AI द्वारा जनरेटेड videos को ट्विटर पर शेयर करते हुए Sam Altman ने लोगों से कहा कि ‘आप मुझे बताए कि आप किस Text को वीडियो में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो मैं Sora AI से उस Text को वीडियो में कन्वर्ट करके आपके साथ शेयर करूंगा।’ इसके बाद बहुत सारे लोगों ने Sam Altman के ट्वीट पर अपने text को कमेंट किया जिसे वह कन्वर्ट करवाना चाहते हैं और जब Sam Altman ने उनके टेक्स्ट को वीडियो के फॉर्म में शेयर किया तो उसे देखकर सभी लोग दंग रह गए थे।

जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं एक यूजर ने Sam Altman को लिखा ‘A bicycle race on ocean with different animals as athletes riding the bicycles with drone camera view’। जिसके बाद Sam ने इस text को Sora से वीडियो के रूप में जेनरेट किया और उसे twitter पर शेयर किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

वही एक यूजर ने Sam को लिखा कि इस Text को वीडियो में बनाओ “A half duck half dragon flies through a beautiful sunset with a hamster dressed in adventure gear on its back”। जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

और भी बहुत सारे text prompts के लिए Sam ने Sora से वीडियो जेनरेट करवाकर अपने twitter account पर शेयर किया है जिसे आप उनके ट्विटर अकाउंट पर जा कर देख सकते हैं।

और पढ़ें -  Top 10 Richest Actors In India (Updated) [भारत के ये स्टार्स हैं हॉलीवुड एक्टर्स से भी अमीर]

Sam Altman Twitter Account Link – https://x.com/sama?s=20

Sora AI सभी के लिए कब होगा लॉन्च

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Sora AI अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसको अभी कुछ लिमिटेड लोग जैसे कि film makers, experts और artists ही acces कर सकते हैं। अभी पब्लिक के लिए इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। OpenAI की तरफ से SoraAI के पब्लिक के लिए लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बहुत जल्द यह AI Tool सबके लिए उपलब्ध हो सकता है।

Read More –

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sora AI के बारे में जानकारी मिल गई होगी और अगर आपको हमारा Sora AI Kya Hai के बारे में यह आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस AI Tool के बारे में जान सकें। धन्यवाद!

Sora AI FAQs

Sora AI क्या है?

Sora AI एक Text-To-Video Generative AI Model है जिसे ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI द्वारा फरवरी 2024 में रिलीज किया गया था। इस AI Tool की मदद से आप text लिखकर वीडियो जनरेट कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 1 मिनट की वीडियो बना सकते हैं।

OpenAI Sora कैसे काम करता है?

Sora AI रियलिस्टिक वीडियो बना सकती है। इस AI Tool की मदद से आप text लिखकर वीडियो जनरेट कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 1 मिनट की वीडियो बना सकते हैं।

क्या Sora AI जनता के लिए उपलब्ध है?

Sora AI को अभी कुछ लिमिटेड लोग जैसे कि film makers, experts और artists ही acces कर सकते हैं। अभी पब्लिक के लिए इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top