Maruti Suzuki XL7 Launch Date In India [बेस्ट 7 सीटर जल्द आ रही है भारत में]

Maruti Suzuki XL7 Launch Date In India

Maruti Suzuki XL7 Launch Date In India: दोस्तो, मारुति सुजुकी XL7 के रूप में भारत में अपनी MPV लाइनअप में एक और ऑप्शन जोड़ने जा रही है।

Maruti Suzuki XL7 Overview

Maruti Suzuki XL7 एक 7 सीटर MPV है जिसे इंडोनेशिया और दूसरी मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है।

जिसे देखते हुए कंपनी ने 2024 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में इसका स्पोर्टियर वर्जन भी शोकेस किया था। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti Suzuki XL7 Market & Demand

दोस्तो, अगर इस कार के मार्केट में डिमांड की बात करें तो ये मारुति सुजुकी के प्रीमियम MPV गैप को भर सकती है क्योंकि Maruti Suzuki के पास इस समय सात-सीटर MPV ऑप्शन के रूप में केवल Ertiga है।

हालांकि एर्टिगा का XL6 वर्जन मारुति सुजुकी के कस्टमर्स की जरूरतें तो पूरी कर रहा है लेकिन जो लोग मारुति सुजुकी के 7 सीटर MPV पोर्टफोलियो में एक प्रीमियम ऑप्शन ढूंढ रहे हैं उनके लिए XL7 खुद को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में पेश कर सकती है।

चलिए जानते हैं कि कब तक होगी यह भारत में लॉन्च और क्या होगा इसमें खास।

Maruti Suzuki Ertiga XL7 Design

यह कार देखने में काफी माडर्न फील देती है और इसका डिज़ाइन बहुत हद तक इसके पिछले वेरिएंट XL6 से मिलता है। इस वजह से दोनों वेरिएंट में फर्क कर पाना काफी मुश्किल है।

बदलाव के तौर पर इसमें सिर्फ ब्रांडिंग का फर्क देखने को मिलेगा जिससे आप इन दोनों वेरिएंट्स की पहचान कर पाएंगे। इसके बाकी डिजाइन एलिमेंट्स में कोई खास बदलाव नहीं है।

Maruti Suzuki XL7 Interior

इसके इंटीरियर में कंफर्ट के साथ काफी स्पेस भी देखने को मिलेगा जिससे यह फैमिली कार के लिए खुद को एक उपयुक्त विकल्प के रूप में पेश करती है। इसका इंटीरियर ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है।

Maruti Suzuki XL7 Features

सीटिंग की बात करें तो कार की दूसरी पंक्ति में 3 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए कार में काफी जगह दी गई है। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट के साथ AC वेंटिलेशन उपलब्ध है।

इसके इंटीरियर में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कप होल्डर, क्लाइमेट कंट्रोल, 12 वोल्ट का USB चार्जिंग सॉकेट, वायरलेस चार्जिंग पॉइंट आदि जैसे फीचर्स आपकी यात्रा को और भी सुखद बनाएगे।

Maruti Suzuki XL7 Features

  • Touchscreen Infotainment System
  • Digital Instrument Cluster
  • Ventilated Cup Holder
  • Multi-Function Steering Wheel
  • Parking Sensors
  • Climate Control
  • 12 Volt USB Charging Socket
  • Automatic Lamps
  • Wireless Charging Point

Maruti Suzuki XL7 Engine

इस कार को पावर देने के लिए इसमें 1462cc का 1.5 लीटर, K15B हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 6000 rpm पर 103 BHP की पावर और 4400 rpm पर 138 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें एक नॉन-हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमे ओटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियर भी मिलता है।

Engine1462cc, 1.5 L K15B Hybrid Petrol
Power103 BHP @ 6000 rpm
Torque138 NM @ 4400 rpm
TransmissionAMT/ 5 Speed

Maruti Suzuki XL7 Mileage

City16 Kmpl
Highway22 Kmpl

Maruti Suzuki XL7 Price In India

Maruti Suzuki XL7 Price In India
Maruti Suzuki XL7 Price In India

भारत में XL7 के लॉन्च होने पर कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.50 लाख रुपए रख सकती है जो कि इसके पिछले वेरिएंट से 50 हज़ार रुपए ज्यादा होगी।

Maruti Suzuki XL7 On Road Price In IndiaRs. 11.50 Lakhs
Maruti Suzuki XL7 On Road Price In india

Maruti Suzuki XL7 Launch Date In India

कुछ आटोमोटिव वेबसाइट का दावा है कि मारुति सुजुकी XL7 को इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च कर सकती है |

Maruti Suzuki XL7 Specifications

Car NameMaruti Suzuki XL7
Car BrandMaruti Suzuki
Car TypeMUV
Maruti Suzuki XL7 Launch Date In India 2024Nov 2024 (Expected)
Maruti Suzuki XL7 Price In IndiaRs 11.50 Lakh (Estimated)
Engine1462cc, 1.5 L K15B Hybrid Petrol
Power103 BHP @ 6000 rpm
Torque138 NM @ 4400 rpm
TransmissionAMT/ 5 Speed
Seating Capacity7-Seater
MileageCity: 16 Kmpl
Highway: 22 Kmpl
Tank Capacity45 Litres
Boot Space803 Litres
Length4450 mm
Width1775 mm
Height1710 mm
Wheelbase2740 mm
Ground Clearance200 mm
Wheels16 inch alloy wheels, 195/60 R16 radial tires

एक्सएल7 कितनी सीसी है?

एक्सएल7 को पावर देने के लिए इसमें 1462cc का 1.5 लीटर, K15B हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है।

क्या सुजुकी एक्सएल7 में तीसरी रो सीटिंग है?

जी हां, सुजुकी एक्सएल7 में तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए काफी जगह दी गई है।

एक्सएल7 डीजल है या पेट्रोल?

एक्सएल7 को पावर देने के लिए इसमें 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन मिलता है।

एक्सएल7 भारत में लॉन्च होगा?

कुछ आटोमोटिव वेबसाइट का दावा है कि मारुति सुजुकी XL7 को इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च कर सकती है |

Read More:

Source:

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top