Maruti Suzuki Dzire ने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया।

Maruti Suzuki Dzire sales

Maruti Suzuki Dzire को भारतीय लोगों की मनपसंद कार माना जाता है। Maruti Suzuki Dzire दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी डिज़ायर दिसंबर 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और वह इस वजह से है क्योंकि मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार में ऐसे ऐसे एडवांस्ड फीचर डाले हैं कि जो हमें बड़ी-बड़ी गाड़ियों में देखने नहीं मिलते।

WhatsApp Group Join Now

हम आपको बता देना चाहते हैं की मारुति सुजुकी ने डिज़ायर के 4th जनरेशन की लॉन्च का अभी ऐलान नहीं किया है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है के मारुति सुजुकी डिजायर के 4th जेनरेशन मॉडल को भारतीय ऑटो मार्केट में 2024 के पहले 6 महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसमें आपको बहुत सारे एडवांस्ड फीचर देखने के लिए मिल सकते हैं और इसकी वजह से 2024 में इसकी बिक्री में और ज्यादा उछाल आने वाला है।

Design and colours of Maruti Suzuki Dzire

दोस्तों अगर हम बात करें Maruti Suzuki Dzire के डिजाइन के बारे में तो इसको बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है और इसको जब भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया जाएगा तो इसमें आपको सात कलर देखने को मिल सकते हैं और इसका डिजाइन भी काफी अलग और न्यू होगा।

हम बात करें इसमें हमें कलर कौन-कौन से मिल जाते हैं तो इसके बारे में मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इस जब यह भारतीय मार्केट में लांच होगी तो इसमें 7 कलर होने वाले हैं। Arctic White, Premium Silver, Magma Gray, Bluish Black, Sherwood Brown, Phoenix Red और Oxford Blue। ये सात कलर आपको भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें -  Tata Altroz EV Launch Date: Price, Features, टाटा का बड़ा ऐलान जल्द दिखेगी टाटा अल्ट्रोज ईवी।

Engine Maruti Suzuki Dzire

दोस्तों अगर हम बात करें Maruti Suzuki Dzire के इंजन के बारे में तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसमें 1200 सीसी का एक बहुत पावरफुल इंजन मिलने वाला है और अगर बात करें पावर की तो इस इंजन की पावर 89.70 BHP है जो इसे एक पावरफुल इंजन बनती है और अगर बात करें इसके टॉर्क के बारे में तो आपको इसमें मैक्स टॉर्क 113 NM का मिल जाता है।

ये इंजन आपको 4 सिलेंडर में मिलने वाला है और इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है। इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी है 37 लीटर्स और अगर बात करें हम इसकी टॉप स्पीड की तो इसकी ‍टॉप स्पीड 155kmph है और वहीं अगर बात करें हम इसके माइलेज के बारे में तो आपको इसमें 22.45 किलोमीटर प्रति लीटर मिल जाती है।

Features and Specification

इंजन टाइपK12M VVT I4
इंजन विस्थापन1200 CC
मैक्स पावर89.70 BHP @ 6000 RPM
मैक्स टॉर्क113 NM @ 4400 RPM
ट्रांसमिशनमैन्युअल
गियर बॉक्स5 स्पीड
फ्यूल टाइप पेट्रोल
टॉप स्पीड155 किलोमीटर पर आवर
माइलेज22.45 किलोमीटर प्रति लीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी37 लीटर
टायर टाइपट्यूबलेस
फ्रंट ब्रेकडिस्क ब्रेक
रियर ब्रेकड्रम ब्रेक
स्टेरिंग टाइपपावर स्टेरिंग
सीटिंग कैपेसिटी5 सीट्स
टच स्क्रीन10 इंच
सेफ्टी एयरबैग2 एयरबैग

दोस्तों इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं और इसकी पूरी डिटेल जानने के लिए आप मारुति सुजुकी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Variants And Prices Maruti Suzuki Dzire

आईए अब जानते हैं कि मारुति सुजुकी अपनी इस कार डिजायर को कितने वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है और भारतीय मार्केट में उनकी क्या कीमत रहेगी।

और पढ़ें -  Hero Xoom 160 Price & Launch [ये ऑफ रोड स्कूटर मार्केट को हिला के रख देगा]

दोस्तों अगर हम बात करें इसकी कीमत के बारे में तो इसकी कीमत जो रहने वाली है वह कम से कम 6.51 लाख से 9.40 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।

वेरिएंटकीमत (लाखों में)
LXI6.55
VXI7.60
ZXI8.30
ZXI Plus9.40

दोस्तों मारुति सुजुकी की जब यह न्यू कार भारतीय ऑटो मार्केट में अपना कदम रखेंगी तो उस समय यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा थार जैसी बड़ी गाड़ियों की हवा खराब कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top