IQOO Neo 10R सिर्फ 25 हज़ार में Snapdragon 8s Elite और 6400mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च

IQOO Neo 10R Price In India

IQOO Neo 10R Launch Date In India: दोस्तो, आज iQOO की तरफ से भारत में iQOO Neo 10R लॉन्च किया जा रहा है जो कि Snapdragon 8s Elite और 6400mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतर रहा है।

इस फोन का इंतजार गेमर्स की तरफ से काफी जा रहा था क्योंकि ये फोन गेमिंग के लिए काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा।

IQOO Neo 10R में तगड़े प्रोसेसर और 144Hz की रिफ्रेश रेट की वजह से ये फोन BGMI या PUBG जैसे गेम को 90fps/120fps पर चला सकता है।

IQOO Neo 10R Price In India

IQOO Neo 10R के बेस वेरिएंट की कीमत कन्फर्म हो चुकी है जो कि 26,999 रुपए होगी जिसमें 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज होने वाली है। हालांकि ये प्राइस बैंक ऑफर लगाने के बाद 25 हज़ार हो जाएगी।

बाकी इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30 हज़ार तक होगी। इस फोन को आप वीवो के ऑफिशियल स्टोर से या Amazon.in से खरीद सकते हैं।

IQOO Neo 10R Specifications

इस फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz के स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आती है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन मिलेगा।

ये फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ आएगा: Raging Blue और Moonknight Titanium। कंपनी ने इस फोन में काफी पावरफुल स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 processor दिया है जो कि 14 लाख से भी ज़्यादा Antutu स्कोर निकलता है।

फोन में परफॉर्मेंस के साथ अच्छा कैमरा भी दिया गया है जो कि 50 MP का है। इसके अलावा एक 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है जो कि 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो ये फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो कि 6400mAh के करीब है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी ये फोन बहुत पतला है।

ये बैटरी आपको 5 से 6 घंटे तक heavy गेमिंग करवा देगी और नॉर्मल use पर आप इसे पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही iqoo ने इस स्मार्टफोन में 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है जो 1 घंटे से कम समय में इसे चार्ज कर देगा।

Note:- IQOO Neo 10R की सभी स्पेसिफिकेशंस mysmartprix से लिए गए हैं जिसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

Read More: IQOO Neo 10R Price: सेगमेंट का सबसे पावरफुल और पतला स्मार्टफोन

Scroll to Top