12 December को होने जा रहा है लॉन्च Vivo X200 Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ

Vivo X200 Launch Date In India

Vivo X200 Launch Date In India: दोस्तो, वीवो का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200, 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है।

इस फोन को 14 अक्टूबर को वीवो ने चीन में रिलीज़ किया था जिसके कुछ समय बाद इसे इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज़ कर दिया गया था।

हालांकि इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Mini शामिल है लेकिन भारत में Vivo X200 Mini लॉन्च नहीं किया जाएगा।

इसके बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि वीवो इस फोन का एक ultra वेरिएंट लॉन्च कर सकता है हालांकि ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

चलिए Vivo X200 की अब तक की सभी अपडेट्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात कर लेते हैं।

Vivo X200 Specifications

SpecsX200/X200 Pro
Launch12 December (Confirmed)
Price₹ 70,000 +/Rs. 90,000 +(Expected)
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP/ 50 MP + 50 MP + 200 MP
Front Camera32 MP
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Battery5,800mAh/6,000mAh
RAM12 GB/16 GB
Storage256 GB/512 GB
Expandable MemoryNo
Refresh Rate120 Hz
Display Size6.67 inches (16.94 cm)/
6.78 inches (17.22 cm)
Display TypeLTPO AMOLED
Pixel Density460 ppi/453 ppi
Weight197 grams/223 grams
Peak Brightness4500 nits
Fast Charging CapacityFlash 90W

Vivo X200 Camera

X200 Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP
X200 Pro Rear Camera50 MP + 50 MP + 200 MP
Front Camera (Both)32 MP

Vivo ने इस फोन को एक कैमरा फोन के रूप में पेश किया है जिस वजह से इसके कैमरा में कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो अब तक भारत के किसी स्मार्टफोन में नहीं दिए गए हैं।

Vivo V40 की तरह ही इस फोन के कैमरा के लिए कंपनी ने ZEISS के साथ पार्टनरशिप की है इसलिए ये भारत का पहला फोन है जिसमें 200MP का ZEISS APO Telephoto कैमरा दिया गया है।

Vivo X200 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर इसके कैमरा की कुछ फोटोज़ देख सकते हैं। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों फोन्स का फ्रंट कैमरा 32 MP का है जो 4K@30/60fps और 1080p@30/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

रियर में दोनों फोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें Vivo X200 में 50 MP का Sony IMX921 sensor, 50 MP का telephoto lens और 50 MP का ultrawide कैमरा दिया गया है।

वहीं प्रो वेरिएंट में तीसरे कैमरा की जगह 200 MP का Zeiss APO telephoto सेंसर वाला कैमरा दिया गया है। इसकी फोटोज़ को और भी अच्छे से रेंडर करने के लिए इस फोन में एक V3+ Imaging Chip दी गई है।

Vivo X200 का रियर कैमरा 4K@30/60/120fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। हालांकि इस फोन में 8K@30fps रिकॉर्ड करने का सपोर्ट भी है लेकिन उसे सिर्फ चाइना मॉडल्स में दिया गया है।

Vivo X200 Display

SpecsX200/X200 Pro
Display Size6.67 inches (16.94 cm)/
6.78 inches (17.22 cm)
Display TypeLTPO AMOLED, 1B colors, HDR10+, Dolby Vision
Refresh Rate120 Hz
Pixel Density460 ppi/453 ppi
Peak Brightness4500 nits

फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करने के लिए ज़्यादा कुछ है नहीं। दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह इसमें भी एक काफी अच्छी डिस्प्ले दी गई है लेकिन इस बार वीवो ने Quad curved डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जो कि वीवो के पिछले फोन्स की तरह बहुत ज्यादा curved नहीं है।

दोनों फोन्स में 120 Hz वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo X200 Performance, RAM & Storage

कैमरा के बाद इस फोन के बारे में अगर किसी चीज की बात होने वाली है तो वो है इसकी परफॉर्मेंस क्योंकि इस फोन में सबसे पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है।

इस 3NM के पावरफुल प्रोसेसर के साथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग सुपर फास्ट हो जाती है जिससे आप PUBG जैसे गेम्स को 120 FPS पर आसानी से खेल सकते हैं।

X200 में 12GB RAM/256GB स्टोरेज और X200 Pro में 16GB RAM/512GB स्टोरेज मिलेगी। हालांकि X200 Pro में 1TB स्टोरेज का ऑप्शन भी है लेकिन इस ऑप्शन के भारत में उपलब्ध होने की संभावना काफी कम है।

Vivo X200 Battery & Charging

Vivo X200 के दोनों मॉडल्स में काफी बड़ी बैटरी मिलती है जो कि इस रेंज में भी सबसे अधिक है। जहां Vivo X200 में 5800 mAh की बैटरी मिलती है तो वहीं प्रो वेरिएंट में 6000 mAh की बैटरी मिलती है।

फोन में 90 वॉट की फ्लैश चार्जिंग के साथ 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Vivo X200 Price In India

इस फोन की कीमत अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन इसके बेस वेरिएंट Vivo X200 की कीमत 70,000 रुपए के करीब हो सकती है और Vivo X200 Pro की कीमत 90,000 रुपए के करीब हो सकती है।

Note: कृपया ध्यान दें कि Vivo X200 के सभी स्पेसिफिकेशंस gsmarena.com से लिए गए हैं जो कि फोन के लॉन्च होने के बाद अपडेट भी किए जा सकते हैं।

Scroll to Top