9 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही Yamaha R9 के टीजर ने किया सबको हैरान

Yamaha R9 Launch Date

Yamaha R9 Launch Date: दोस्तो, यामाहा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से अपनी आने वाली पावरफुल स्पोर्ट बाइक यामाहा R9 का टीज़र जारी किया है।

इस बाइक में 888cc का बेहद पावरफुल इंजन मिलेगा जो कि 3 सिलेंडर के साथ आएगा। कंपनी इस बाइक को 9 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में रिलीज़ करेगी। चलिए इस बाइक के बाकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Yamaha R9 Specifications

BikeYamaha R9
BrandYamaha
Bike TypeSports Bike
Launch Date9 Oct 2024 (Global)
2025 (India)
Engine Capacity888cc
Power118 BHP
Torque93 NM
Transmission6-Speed
BrakesDisk
Mileage20 Kmpl (Not Confirmed)
Starting MechanismSelf-Start Only
Tyre TypeTubeless

YZF-R9 Design

ये बाइक यामाहा की MT-09 पर आधारित होगी। इस बाइक को काफी सारे कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसका डिज़ाइन काफी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव होगा। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ काफी स्पोर्टी ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे।

बाइक में शार्प कट्स के साथ काफी बल्की और एयरोडायनेमिक बॉडी मिलेगी जो इसे तेज़ रफ्तार पकड़ने में काफी मदद करेगी। बाइक में कंप्लीट LED लाइट सेटअप के साथ फूली डिजिटल मीटर कंसोल मिलेगा।

New Yamaha R9 Engine

Engine888cc
No Of Cylinders3
Power118 BHP
Torque93 NM
Transmission6-Speed
Transmission TypeManual

यामाहा R9 में MT-09 वाला 888cc का इनलाइन-थ्री-सिलिंडर इंजन मिलेगा जो कि 118 BHP की पावर और 93 NM का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Yamaha R9 Features

  • Complete LED Light Setup
  • Bluetooth Connectivity
  • Fully Digital Meter Console
  • Turn By Turn Navigation
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor
  • Dual Channel ABS
  • Dual Disk Brakes

Yamaha R9 Launch Date In India

ग्लोबल मार्केट में 9 अक्टूबर को यामाहा R9 लॉन्च होगी और इसके भारत में लॉन्च की बात करें तो यामाहा इसे अगले साल 2025 के शुरुआती 6 महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है।

Yamaha R9 Bike की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top