TVS Jupiter CNG Launch Date: भारत में इस समय सीएनजी वाहनों का प्रोडक्शन तेज हो रहा है। इसी महीने 6 जुलाई को बजाज ने भारत की पहली सीएनजी बाइक, फ्रीडम 125 को लॉन्च किया था और अब इस सेगमेंट में टीवीएस भी अपनी जगह बनाने जा रही है।
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि टीवीएस ने इस सेगमेंट में कदम रखने के लिए किसी बाइक का नहीं बल्कि अपनी बेहतरीन जूपिटर 125 स्कूटी का चयन किया है। इसलिए जब ये स्कूटर लॉन्च होगा तो यह भारत का पहला सीएनजी स्कूटर होगा।
बताया जा रहा है कि इस स्कूटी में 102 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलने वाली है। क्या होंगे इसके फीचर्स और कीमत, जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।
अपकमिंग टीवीएस सीएनजी स्कूटर अपडेट्स:
टीवीएस भारत का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है
सीएनजी फ्यूल पर 100 किलोमीटर से अधिक का माइलेज मिलने की उम्मीद है
फीचर्स भी काफी हद तक जुपिटर 125 वाले ही मिलेंगे जैसे कि डिजिटल मीटर कंसोल, जीपीएस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग और नेविगेशन सिस्टम।
लेकिन इसमें एक खास फीचर के तौर पर एक बटन देखने को मिलेगा जिससे आप इस स्कूटर को सीएनजी और पेट्रोल मोड में स्विच कर पाएंगे।
TVS Jupiter CNG Scooter Specifications
TVS Jupiter CNG Launch Date In India
2025
TVS Jupiter CNG Launch Price In India
Rs 90000 (Expected)
Fuel Type
Petrol & CNG
Engine
125cc
Mileage
50 Kmpl (Petrol) 100 Km/g (CNG)
Power
No Information
Torque
No Information
TVS Jupiter CNG Scooter Price In India
TVS Jupiter CNG Scooter Price In India
टीवीएस के इस अपकमिंग CNG स्कूटर की कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
TVS Jupiter CNG Launch Date In India
भारत में TVS Jupiter CNG Scooter को अगले साल 2025 की शुरुआत में या दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है।
जुपिटर सीएनजी का मिलेगा कितना है?
TVS Jupiter CNG में पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा और सीएनजी फ्यूल में 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से भी ज़्यादा का माइलेज मिल सकता है।