TVS Jupiter CNG Launch Date [102 KM की ज़बरदस्त रेंज के साथ भारत का पहला CNG स्कूटर होगा लॉन्च]

TVS Jupiter CNG Launch Date
TVS Jupiter CNG Launch Date In India

TVS Jupiter CNG Launch Date: भारत में इस समय सीएनजी वाहनों का प्रोडक्शन तेज हो रहा है। इसी महीने 6 जुलाई को बजाज ने भारत की पहली सीएनजी बाइक, फ्रीडम 125 को लॉन्च किया था और अब इस सेगमेंट में टीवीएस भी अपनी जगह बनाने जा रही है।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि टीवीएस ने इस सेगमेंट में कदम रखने के लिए किसी बाइक का नहीं बल्कि अपनी बेहतरीन जूपिटर 125 स्कूटी का चयन किया है। इसलिए जब ये स्कूटर लॉन्च होगा तो यह भारत का पहला सीएनजी स्कूटर होगा।

बताया जा रहा है कि इस स्कूटी में 102 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलने वाली है। क्या होंगे इसके फीचर्स और कीमत, जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।

अपकमिंग टीवीएस सीएनजी स्कूटर अपडेट्स:

  • टीवीएस भारत का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है
  • सीएनजी फ्यूल पर 100 किलोमीटर से अधिक का माइलेज मिलने की उम्मीद है

TVS Jupiter CNG Mileage And Range

TVS Jupiter CNG Mileage
TVS Jupiter CNG Mileage

TVS Jupiter CNG में सीएनजी सिलिंडर के साथ एक पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा जो लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

बात करें इसके सीएनजी फ्यूल के माइलेज की तो वो 100 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज़्यादा मिल सकता है।

FuelMileage
CNG100 Km/g
Petrol50 Kmpl
TVS Jupiter CNG Mileage

साथ ही इस अपकमिंग टीवीएस सीएनजी स्कूटर के बारे में बताया जा रहा है कि ये टीवीएस का अब तक का सबसे ज़्यादा रेंज देने वाला स्कूटर होगा।

TVS Jupiter CNG Scooter Engine

इस सीएनजी स्कूटर में टीवीएस जुपिटर का 125सीसी इंजन देखने को मिलेगा जिसके पावर फिगर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

Read More: 2024 TVS Apache 125 Launch Date & Price [RTR 160 के मुकाबले क्या होगा इसमें खास]

TVS Jupiter 125 CNG Scooter Design And Features

टीवीएस के Upcoming CNG Scooter के डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नहीं मिलेगा इसमें जुपिटर 125 का ही डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

फीचर्स भी काफी हद तक जुपिटर 125 वाले ही मिलेंगे जैसे कि डिजिटल मीटर कंसोल, जीपीएस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग और नेविगेशन सिस्टम।

लेकिन इसमें एक खास फीचर के तौर पर एक बटन देखने को मिलेगा जिससे आप इस स्कूटर को सीएनजी और पेट्रोल मोड में स्विच कर पाएंगे।

TVS Jupiter CNG Scooter Specifications

TVS Jupiter CNG Launch Date In India2025
TVS Jupiter CNG Launch Price In IndiaRs 90000 (Expected)
Fuel TypePetrol & CNG
Engine125cc
Mileage50 Kmpl (Petrol)
100 Km/g (CNG)
PowerNo Information
TorqueNo Information

TVS Jupiter CNG Scooter Price In India

TVS Jupiter CNG Price
TVS Jupiter CNG Scooter Price In India

टीवीएस के इस अपकमिंग CNG स्कूटर की कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

TVS Jupiter CNG Launch Date In India

भारत में TVS Jupiter CNG Scooter को अगले साल 2025 की शुरुआत में या दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है।

जुपिटर सीएनजी का मिलेगा कितना है?

TVS Jupiter CNG में पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा और सीएनजी फ्यूल में 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से भी ज़्यादा का माइलेज मिल सकता है।

Read More:

  • Toyota Mini Fortuner Launch Date In India 2024: Mileage, Price, Engine
  • भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 हुआ लॉन्च मात्र 14 लाख की कीमत के साथ
  • Tata Curvv EV क्यों बनेगी 2024 की सबसे चर्चित कार [7 अगस्त को होगी लॉन्च]
  • Honda CBR300R Launch Date, Expected Price Rs. 2.5 Lakhs & More Updates
  • Bajaj Pulsar RS125 Launch Date

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top