TVS Fiero 125: ज़बरदस्त डिजाइन और इंजन के साथ TVS पेश कर रही है ये बाइक

TVS Fiero 125

TVS Fiero 125: TVS इस बार एक तगड़ी बाइक लॉन्च कर रही है जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा है। इस बाइक में जबरदस्त इंजन और लुक के साथ काफी ज़बरदस्त फीचर्स भी मिल सकते हैं।

इसलिए अगर आप TVS या किसी दूसरे ब्रांड की 125cc बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इस बाइक को अपने ऑप्शंस में रख सकते हैं। चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ बाकी डिटेल्स जान लेते हैं।

TVS Fiero 125 Specifications

SpecificationDetails
BikeTVS Fiero 125
BrandTVS
Launch DateJan 2025 (Expected)
On Road Price₹ 80,000 (Estimated)
Engine Capacity123.9cc
Power12.9 BHP
Torque10.8 NM
Gearbox5-Speed
Mileage55 Kmpl (Approx)
Fuel TypePetrol

Look & Design

बाइक का लुक रेट्रो स्टाइल में देखने को मिलेगा इसके फ्रंट में एलईडी हेडलैंप सेटअप मिलेगा, इंडिकेटर हेलोजन में मिलेंगे और रियर में LED Taillights देखने को मिलेगी।

बाइक में गोल हेडलैंप के साथ फूली डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा।

TVS Fiero 125 Engine

इस बाइक में 123.9 सीसी का काफी पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। जो 7800 rpm पर 12.9 BHP की पावर और 6300 rpm पर 10.8 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Engine SpecsDetails
Engine Capacity123.9cc
Cooling TypeLiquid-cooled
Power12.9 BHP
Torque10.8 NM
Gearbox5-Speed

TVS Fiero 125 Bike Features

TVS Fiero 125 बाइक में डिजिटल मीटर कंसोल के साथ स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे सभी फीचर्स मिलने वाले हैं। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS भी दिया जाएगा।

TVS Fiero 125 Bike Key Features:

  • Digital Meter Console
  • Single Channel ABS
  • Bluetooth Connectivity
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor

TVS Fiero 125 Bike Other Specs

Mileage: TVS की इस बाइक में 55 किलोमीटर के करीब माइलेज मिल सकता है।

Braking: ब्रेकिंग के तौर पर इस बाइक में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

TVS Fiero 125 Price In India & Launch Date

हालांकि इसकी लॉन्च या प्राइस की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन बड़ी मीडिया वेबसाइट्स के अनुमान के अनुसार TVS Fiero 125 के 80,000 रुपए की ऑन रोड प्राइस के साथ 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

TVS Fiero 125 की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notifications🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top