Tata की ये SUV है फीचर्स में हिट और बजट में फिट [भारत की तीसरी सबसे सुरक्षित कार]

Tata Nexon Price In India

Tata Nexon Price In India: दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे बताने जा रहे हैं जो भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 10 सबसे सुरक्षित कारों में से चार तो अकेले टाटा की ही कारें हैं। जिसमे Tata Nexon का नाम भारत की सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि Tata Nexon ने ग्लोबल NCAP रेटिंग में 5 स्टार की रेटिंग हासिल की है। साथ ही यह काफी कम बजट में आपको मिलती है और अपने बजट की तुलना में ये कहीं ज्यादा बेहतरीन फीचर्स से सजी हुई है। तो चलिए इस कार के बारे में डिटेल से जानते हैं और जानते हैं कि आप किस कीमत पर इस शानदार कार को अपना बना सकते हैं। (Tata Nexon Price In India)

Tata Nexon Engine

Tata Nexon Engine

अगर टाटा नेक्सॉन के इंजन की बात करें तो यह कार डीजल और पैट्रोल दोनों वैरीअंट में आती है।

पेट्रोल इंजन: Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का, 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 118 BHP तक की पावर आउटपुट दे सकता है और इस कार के नेक्सन फेसलिफ्ट में इस इंजन के साथ अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाता है।

डीजल इंजन: Tata Nexon के डीज़ल वेरिएंट में 1497cc का, 1.5 लीटर का रेवोट्रोक डीजल इंजन दिया जाता है। ये इंजन 113 BHP तक की पावर आउटपुट दे सकता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।

और पढ़ें -  2024 Toyota Raize Price In India & Launch [Nexon और Swift को चटाएगी धूल]
Engine SpecsPetrolDiesel
Engine1199cc, 1.2 L1497cc, 1.5 L
Power118 BHP113 BHP
TransmissionManual & AutomaticManual & Automatic
Tata Nexon Engine

Tata Nexon Mileage

माइलेज के मामले में भी ये कार आपका साथ नही छोड़ने वाली। वैसे इस कार का माइलेज इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है लेकिन औसतन 17.01 से 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपको इस कार से मिल सकता है।

Tata Nexon Fuel Type

पेट्रोल और डीजल के अलावा इस कार में एक और ईंधन ऑप्शन मिलता है। आपने अब तक अनुमान लगा लिया होगा। पेट्रोल और डीजल के अलावा ये कार CNG वेरिएंट में भी आती है।

Tata Nexon Specifications

Car NameTata Nexon
Body TypeSUV
Tata Nexon Price In India8.15 Lakh To 15.80 Lakh Rupees
EnginePetrol- 1199cc, 1.2 L
Diesel- 1497cc, 1.5 L
PowerPetrol- 118 BHP
Diesel- 113 BHP
TransmissionManual & Automatic
Mileage17.01 to 24.08 Kmpl
Fuel TypePetrol, Diesel & CNG
Seating Capacity5 Seater
Safety Rating5 Star (Global NCAP)
Tata Nexon Specifications

Tata Nexon Features

Tata Nexon Features
Tata Nexon Features

दोस्तो ये एक 5 सीटर कार है और जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस कार की जितनी कीमत है ये उससे कहीं ज्यादा फीचर्स देती है। अगर टाटा नेक्सॉन के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको चार्जिंग सपोर्ट, डुअल LED लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आरामदायक सीट, जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके बाकी फीचर्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

  • 10.25” Digital Driver’s Display
  • 360° Camera
  • Front Seat Ventilation
  • Power Steering
  • Power Windows Front
  • Air Conditioner
  • Automatic Climate Control
  • Alloy Wheels
  • Multi-function Steering Wheel
और पढ़ें -  Mahindra Bolero Neo Plus Price In India [लॉन्च होते ही ले आई सुनामी, विदेशी कारों का किया सुपड़ा साफ]

Tata Nexon Safety Features

5 स्टार की ग्लोबल NCAP रेटिंग हासिल करने वाली Tata Nexon को भारत की तीसरी सबसे सुरक्षित कार इसके सेफ्टी फीचर्स बनते हैं। इसमें भर भर के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। उनमें से कुछ की बात करें तो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग ,बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

  • 6 Airbags
  • Anti Lock Braking System
  • Driver Airbag
  • Passenger Airbag
  • ISOFIX Child Seat

Tata Nexon Price In India

शनदार फीचर्स से भरपुर और भारत की तीसरी सबसे सुरक्षित कार Tata Nexon की कीमत 8.15 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वैरीअंट की कीमत ₹15.80 लाख रुपए तक जाती है। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आप अपने बजट, वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अपनी Tata Nexon कार का चुनाव कर सकतें है ।

Tata Nexon के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा अगले कुछ महीनों में टाटा नेक्सन का CNG वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है जिसके बारे में कंपलीट डिटेल आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं: Tata Nexon CNG Launch Date In India And Price: कब होगी लॉन्च टाटा नेक्साॅन सीएनजी?

Tata Nexon FAQs 

Tata Nexon की कीमत क्या है?

शनदार फीचर्स से भरपुर और भारत की तीसरी सबसे सुरक्षित कार Tata Nexon की कीमत 8.15 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वैरीअंट की कीमत ₹15.80 लाख रुपए तक जाती है।

Tata Nexon माइलेज कितना है?

दोस्तों अगर आपको हमारा Tata Nexon Price In India के बारे में यह आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस शानदार कार के बारे में जान सकें और ऐसे ही कार और बाइक की लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए आप हमारे push notifications को भी on कर सकते हैं। धन्यवाद!

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top