Tata Electric Scooter [100 KM रेंज और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से लैस, होगा सितंबर में लॉन्च]

Tata Electric Scooter

Tata Electric Scooter: दोस्तों, भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई परिभाषा देने के लिए टाटा अब टू व्हीलर EV मार्केट में उतरने जा रहा है। अपनी स्मार्ट और कटिंग एज टेक्नोलॉजी के दम पर ये मार्केट के बड़े प्लेयर्स को चुनौती देगा।

रिपोर्ट्स तो ये भी कह रही हैं कि Tata Electric Scooter में 100 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज मिलेगी वो भी सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ। चलिए डिटेल से जानते हैं टाटा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

Tata EV Scooter Features

ये स्कूटर काफी सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगा जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स।

Tata EV Scooter Features List:

  • Digital Instrument Cluster
  • TFT Touchscreen Display
  • LED Headlight
  • USB Charging Port
  • Tubeless Tyres

Tata EV Scooter Safety Features

दोस्तो, टाटा जानी ही जाती है अपनी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए इसलिए इस EV स्कूटर में भी आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि:

  • ABS
  • Robust Frame
  • Disk Brake

2024 Tata Electric Scooter Range And Battery

इस EV में आपको 3.2 kWh की कटिंग एज लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

टाटा इस EV में स्वैपबल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है जिससे इसे रिचार्ज करने के लिए आप चार्जिंग स्टेशन पर एक पहले से ही चार्ज बैटरी को बदल सकते हैं।

Tata Electric Scooter Range100 Km
Tata Electric Scooter Battery Capacity3.2 kWh, Lithium-ion

New Tata Electric Scooty Charging

Tata Electric Scooter Price In India
Tata Electric Scooter In India Price

टाटा इस स्कूटर को फास्ट चार्जिंग से कनेक्ट करेगी हालांकि चार्जर कितने वाट का होगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर इसकी बैट्री को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है और नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे लग सकते हैं।

Tata Electric Scooter Charging Time3 Hours (Fast Charger)
4-5 Hours (Normal Charger)
Tata Electric Scooter Charger CapacityNo Information

Tata New Electric Scooter Regenerative Braking System

स्कूटर की क्षमता को बढ़ाने के लिए इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से यह स्कूटर ब्रेक लगाने के दौरान काइनेटिक एनर्जी को बिजली में बदल सकता है। इससे इसकी रेंज ऑटोमैटिक बढ़ती रहेगी।

Tata EV Scooter Modes

इस स्कूटर में आपको दो राइडिंग मोड भी देखने को मिल सकते हैं: पावर मोड और ईको मोड। इन मोड्स को आप अपनी कंडीशन के अनुसार इस्तेमाल कर पाएंगे।

  • पावर मोड: इस मोड का इस्तेमाल आप स्पीड बढ़ाने के लिए कर सकेंगे लेकिन इसमें आपकी रेंज कम हो जायेगी।
  • ईको मोड: इस मोड में आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अच्छी रेंज भी मिलेगी।

Tata EV Scooter Top Speed

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Tata EV Scooter Specifications

Scooter NameTata Electric Scooter (Not Official)
Scooter TypeElectric
BrandTata Motors
AvailabilityUpcoming
Tata Electric Scooter Launch Date In IndiaSeptember 2024 (Expected)
Tata Electric Scooty Price In India1 To 1.2 Lakhs Rupees (Estimated)
Range100 Km
Battery Capacity3.2 kWh
Fast ChargingYes
Charging Time3 Hours (Fast Charger)
4-5 Hours (Normal Charger)
Top Speed70 Kmph
Weight120 Kg (Approx)
Wheels Size12 Inches
SuspensionTelescopic Front,
Hydraulic Rear
BrakesDisk Brakes With ABS
RivalsAther 450, Bajaj Chatak Electric
Tata Electric Scooter In India Specifications

Tata Electric Scooter Price In India

टाटा इसे ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है इसलिए इसकी कीमत कम रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि मात्र 1 लाख रुपए की कीमत पर आप इस जबरदस्त फीचर्स वाली EV को अपना बना सकेंगे।

हो सकता है कि टाटा इसका एक टॉप वेरिएंट भी लॉन्च करें जिसमे बड़ी बैटरी और लंबी रेंज के साथ कुछ और फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए हो सकती है।

Base Variant1 Lakh Rupees
Top Variant1.2 Lakh Rupees
Tata Electric Scooter On Road Price

Tata Electric Scooter Launch Date In India

Tata Electric Scooter Launch Date In India

टाटा इस टू व्हीलर EV मार्केट में आगे रहने के लिए पूरी तैयारी के साथ इसे लॉन्च करेगी। जिससे उम्मीद है कि ये EV काफी हाई क्वालिटी की होगी। रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि सितंबर 2024 में Tata Electric Scooter को भारत में लॉन्च कर सकती है।

Tata Electric Scooter Rivals

टाटा के इस EV स्कूटर को मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए दो बड़े स्कूटर से टकराना पड़ेगा: Ather 450 और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक। इन तीनों स्कूटर की स्पेसिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं।

SpecsTata EV ScooterAther
450
Bajaj Chetak EV
Range100 Km85 Km95 Km
Battery3.2 kWh2.9 kWh3 kWh
Top Speed70 Km/h80 Km/h70 Km/h
Price1 Lakh1.4 Lakh1.15 Lakh

फिलहाल तो टाटा का स्कूटर इन दोनो स्कूटर से आगे दिख रहा है लेकिन इसके लॉन्च होने पर ही असली पत्ते खुलेंगे।

टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च होगा?

रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि सितंबर 2024 में Tata Electric Scooter को भारत में लॉन्च कर सकती है।

टाटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

अनुमान है कि मात्र 1 लाख रुपए की कीमत पर आप इस जबरदस्त फीचर्स वाली EV को अपना बना सकेंगे और टॉप वेरिएंट 1.2 लाख रुपए में उपलब्ध होगा।

Read More:

Source:

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top