Tata Altroz EV Launch Date: Price, Features, टाटा का बड़ा ऐलान जल्द दिखेगी टाटा अल्ट्रोज ईवी।

Tata Altroz EV Launch Date
Image source: carwale

Tata Altroz EV Launch Date: टाटा मोटर्स ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी टाटा पंच ईवी (Punch EV) को मार्केट में उतारा है। दोस्तों आपको बता दें कि टाटा ने अब तक 4 वेरिएंट इलेक्ट्रिक व्हीकल में निकाले हैं:- टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी और टाटा पंच।

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक बहुत बड़ी न्यूज़ दी है। टाटा मोटर्स ने कहा है की कंपनी के लाइनअप में 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हो सकती हैं। इस लाइनअप में कंपनी अगले साल एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

दोस्तों हम आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की अगले इलेक्ट्रिक कार Tata Altroz EV होने वाली है। इस कार को कंपनी 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि टाटा अल्ट्रोज 2025 तक कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों की लाइन में शामिल हो जाएगी।

कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज ईवी को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। और अब इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2025 में ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tata Altroz EV Features And Design

अब बात कर लेते हैं (Tata Altroz EV) के फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में तो अभी तक इसके फीचर्स और इसके डिजाइन की कोई खास खबर सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ खबरों और रिपोर्ट के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज ईवी के फीचर्स और डिजाइन टाटा पंच के साथ मिल सकते हैं।

और पढ़ें -  Honda WR V Launch Date In India And Price 2024 [जाने Features, Specs, Engine]
Tata Altroz EV Launch Date
Tata Altroz EV design and interior

2020 में ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही इसके लॉन्च करने की उम्मीद का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन कंपनी ने इसको रिप्लेस करके टाटा नेक्साॅन, टाटा टियागो, टाटा टिगोर, और टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच कर दिया।

Tata Altroz EV Specification

SpecificationDetails
PriceRs. 12.00 Lakh onwards
Fuel TypeElectric
Driving Range306 km
Charging Time8 hrs
TransmissionAutomatic
Battery Capacity26 kWh

Read More: Tata ki New SUV: ने मचाया अपने फीचर्स से बवाल, मारुति अर्टिगा और ब्रेजा को दिखाई उसकी औकात।

Tata Altroz EV Range

अगर बात करें इस व्हीकल की रेंज के बारे में तो अनुमान लगाया जा रहा है कि 315 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर तक इसकी बैटरी रेंज हो सकती है।

Tata Altroz EV Launch Date

बात करें अगर Tata Altroz EV Launch Date के बारे में इसके लाॅन्च होने की जो उम्मीद जताई जा रही है वह जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है।

Tata Altroz EV Price In India

अगर बात करें हम इसकी कीमत के बारे में तो अभी तक इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ खबरों और रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्च के वक्त की एक्स शोरूम कीमत 12 से 15 लख रुपए तक हो सकती है।

TATA Altroz EV Variant Details

VariantsSpecifications
XZ Plus26 kWh, Automatic, 306 Km

What Is The Launch Date of Tata Altroz EV?

रिपोर्ट्स और खबरों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज 2025 तक भारतीय ऑटो बाजार के अंदर आ जाएगी।

और पढ़ें -  2024 Honda CBR400R Price In India & Launch Date [जानें Design, Engine, Features]

What Are The Features In Tata Altroz EV?

इसके फीचर्स के बारे में अभी कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक यह अंदाजा लगाया जा रहा है क्या इसमें जो फीचर्स होंगे वह टाटा पंच के साथ साझा करेंगे।

What Is The Price of Tata Altroz EV?

टाटा अल्ट्रोज ईवी के प्राइस का यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस 12-15 लाख रुपए तक (एक्स शोरूम) हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top