Royal Enfield पहली बार लॉन्च करने जा रही है 125cc बाइक जिसमे मिलेंगे हाई टेक फीचर्स

Royal Enfield 125cc
Royal Enfield 125cc

Royal Enfield 125cc Launch Date in India; हेलो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा कि इंडियन टू व्हीलर मार्केट में आजकल125 सीसी सेगमेंट की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है| हर दिननए-नए कस्टमर इस सेगमेंट की बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं यही वजा है के बाइक मैन्युफैक्चरर्स कंपनी इस सेगमेंट मैं नई-नई अपनी बाइक कोलॉन्च कर रही हैं |

इसी को देखते हुए अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड भी 125 सीसी में अपनी एक बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है| 

तो चलिए दोस्तों आज हमइस आर्टिकल में Royal Enfield 125cc आने वाली बाइक के बारे में डिटेल से जान लेते हैं के रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में हमें कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे और यह बाइक कब इंडियन मार्केट में लांच होगी और इसकी कीमत किया होगी है तो चलये विस्तार से जानते हें |

Royal Enfield 125cc के फीचर्स

तो चलिए राइडर्स सबसे पहले हम Royal Enfield 125cc के फीचर्स की बात कर लेते हैं तो आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड अपनी ट्रेडिशनल स्टाइलिश और मॉडर्न टेक्नोलॉजी को मिक्स करने के लिए काफी जानी जाती है और इस 125 सीसी बाइक में भी कुछ इसी तरह के फीचर्स मिलने की हमें उम्मीद है|

आपको बता देकी रॉयल एनफील्ड125 सीसी में आपको हेडलाइट सेटअप राउंड शेप में क्लासिक हैलोजन लाइटिंग के साथ देखने को मिलेगा | और अगर बात करें इस बाइक के मीटर कंट्रोल के बारे में तो आपको बता दें कि इस बाइक में आपको एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा|

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जीपीएसऔर टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगेऔर इसके अलावा भी आपको इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भीदेखने को मिल सकता हैजो एक शानदार फीचर है  और इस बाइक में सिंगल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल सकता है और सेफ्टी के लिएसाइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर भी मिलेगा|

FeatureDetails
Lighting SetupClassic round halogen light
Meter ConsoleA blend of analog and digital
Bluetooth ConnectivityGPS and turn-by-turn navigation
Charging PointUSB charging port
Single-Channel ABSLikely to be included for enhanced safety
Side Stand Engine Cut-OffAvailable for added safety

Royal Enfield 125cc का इंजन और परफॉर्मेंस

तो चलिए दोस्तों अब हम रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के इंजन और उसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो कि आपको12 BHP का पावर जेनरेट करेगाऔरयह इंजन 15 NM का torque उत्पन्न करेगा| रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगी और इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन मिलेगा किक स्टार्ट का ऑप्शननहीं मिलेगा

SpecificationDetails
Engine Capacity125cc
Power Output12 BHP
Torque15 Nm
Gearbox5-speed
Start TypeSelf-start only

Royal Enfield 125cc का कीमत

तो चलिए दोस्तों अब हमरॉयल एनफील्ड की कीमत के बारे मेंआपको बदलते हैंदोस्तों आपको बतला देंकि अभी रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ सेइसके पूरा इसके बारे में कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आई है लेकिन इसके प्राइस का जो अनुमान लगाया जा रहा है वह  ₹1.50 lakh (On-Road) तक हो सकती है जैसे ही कंपनी की तरफ सेइसके प्राइस को लेकर कोई अपडेट आता हैतो हम जरूर आपको इनफॉर्म करेंगे| 

Royal Enfield 125cc कब लॉन्च होगी

अब बात करते हैं हम ऑयल एंड फील्डके इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे मेंआपको बता देके रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 2024 के लास्ट तक या 2025 के शुरुआती महीना में लॉन्च हो सकती है अभी कंपनी की तरफ सेइसकी लॉन्च की कोई अपडेट नहीं आई हैजैसे ही कंपनी इसकी लॉन्च डेट का ऐलान करती है तो हम जरूर आपको अपडेट करेंगे|

Royal Enfield 125cc की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notifications🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top