Rolls-Royce Spectre price in India 2024: भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च

Rolls-Royce Spectre price in India
Image source: Rolls-Royce

Rolls-Royce Spectre price in India: दोस्तो जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जा रही है वैसे-वैसे भारत में महंगी और लग्जरी कारों के खरीददार भी बढ़ते जा रहे हैं। रोल्स-रॉयस दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनियों में से एक है। जो अपनी गजब की लग्जरी कार के लिए जानी जाती है। लेकिन आज कल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही है। इसी को देखकर लग्जरी कर ब्रांड्स भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनने पर पर फोकस कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

रोल्स-रॉयस ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की डेवलपमेंट साल 2011 से शुरू कर दी थी और हाल ही में रोल्स-रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre के रूप में पेश की है और 19 जनवरी 2024 को यह गाड़ी आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में लांच हुई है। हालांकि भारत में पहली रोल्स-रॉयस स्पेक्टर नवंबर 2023 में ही आ गई थी जिसे चेन्नई स्थित एक बिल्डर बाश्याम युवराज ने खरीदा था।

चलिए जानते हैं रोल्स-रॉयस स्पेक्टर के राईडिंग रेंज, चार्जिंग टाइम, फीचर्स और कीमत (Rolls-Royce Spectre price in India) के बारे में।

Rolls Royce Spectre Riding range and Charging time

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में आपको 195 किलोवाट का एक बहुत ही पावरफुल चार्जर देखने को मिलता है जो सिर्फ 34 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर सकता है वहीं 50 किलोवाट का चार्जर 95 मिनट लगाएगा। अगर बात करें इसकी राईडिंग रेंज की तो रोल्स-रॉयस के मुताबिक यह गाड़ी 530 किलोमीटर की राईडिंग रेंज देने में सक्षम है।

और पढ़ें -  Yamaha SZ RR 125 Launch Date In India & Price [ताबड़तोड़ फीचर्स से होगी लैस]

Rolls Royce Spectre specifications

Battery Capacity102 kWh
Max Power (bhp@rpm)576.63 bhp
Max Torque (nm@rpm)900 Nm
Seating Capacity4
Riding Range530 Km
Weight2890 Kg
0-100 Kmph4.5 seconds
Height1559 mm
Length5,475 mm
Width2,017 mm

इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए एक 102kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ी है। जिससे ये 585bhp की पावर और 900Nm टॉर्क का कंबाइंड आउटपुट जनरेट कर सकता है। रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Rolls Royce Spectre Features

Rolls Royce Spectre interior
Image source: cardekho

स्पेक्टर इलेक्ट्रिक में एक चौड़ी फ्रंट ग्रिल और अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), बोल्ड शोल्डर लाइन्स और एक ढलान वाली रूफ की सुविधा मिलती है। इसके साथ 23 इंच के एयरो-ट्यून्ड पहिए, पीछे की तरफ एक एयरोडायनामिक ग्लासहाउस मिलता है।

रोल्स-रॉयस ने इस गाड़ी में एक नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म स्पिरिट शामिल किया है जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते गाड़ी के सभी फंक्शन्स कंट्रोल किया जा सकते हैं। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि:

  • वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी
  • डुअल-टोन प्रीमियम इंटीरियर
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Rolls-Royce Spectre price in India

कंपनी ने इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस कीमत के साथ रोल्स-रॉयस स्पेक्टर ने भारत में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है।

FAQs

रॉयस स्पेक्टर का प्राइस कितना है?

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर को कब लॉन्च किया गया था?

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर को 19 जनवरी, 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था।

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में कौन से वेरिएंट मिलते हैं?

स्पेक्टर सिंगल, फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top