
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड River ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Indie की 10,000वीं यूनिट को प्रोडक्शन लाइन से बाहर निकालते हुए एक अहम माइलस्टोन अचीव किया है। सिर्फ 22 महीनों के अंदर यह मुकाम पाना इस बात का सबूत है कि इंडियन मार्केट में SUV of scooters के नाम से फेमस Indie ने तेजी से ग्राहकों का भरोसा जीता है।
कहां से शुरू हुआ सफर?
River ने अपने पहले प्रोडक्शन मॉडल Indie को 25 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था। इसे कर्नाटक के होस्कोटे स्थित 1.2 लाख स्क्वायर फीट वाले प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया, जो पूरी तरह से ऑटोमेटेड असेंबली लाइनों से लैस है। यहां बैटरी पैक से लेकर व्हीकल असेंबली तक सब कुछ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से होता है। इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 1 लाख यूनिट्स है।
River की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी

River Indie ने अप्रैल 2025 में एक और माइलस्टोन छू लिया था जब कंपनी ने ₹100 करोड़ का रेवेन्यू और हर महीने 1,000 यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार किया। इसका बड़ा क्रेडिट जाता है इसके rugged डिजाइन, कंफर्टेबल राइड क्वालिटी, और इनोवेटिव स्टोरेज कैपेसिटी को, जो इसे बाकी स्कूटर्स से अलग बनाते हैं।
कंपनी के को-फाउंडर और CEO अरविंद मणि ने इस मौके पर कहा,
“10,000वीं यूनिट रोल आउट होते देखना बहुत गर्व की बात है। यह उस डिमांड को दर्शाता है जो Indie ने खुद के लिए बना ली है। अब हमारा फोकस 2026 तक 100 से ज्यादा स्टोर्स और एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने पर है।”
Also Read: River Indie टेस्टिंग के दौरान फिर नज़र आया, लेकिन दिखे नहीं कोई बदलाव! माजरा क्या है?
2026 तक क्या है River की प्लानिंग?

River का टारगेट अब सिर्फ एक मॉडल तक सीमित नहीं है। कंपनी 2026 तक नए प्रोडक्ट्स की रेंज, नई फैक्ट्री, और पैन-इंडिया रिटेल एक्सपेंशन के साथ आने की तैयारी में है। मार्च 2026 तक River के पास 100 से ज्यादा शोरूम्स और नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी, जिससे ज्यादा यूनिट्स और मॉडल्स बनाए जा सकेंगे।
क्यों खास है River Indie?
River Indie को SUV स्कूटर कहा जाता है क्योंकि इसमें बड़े टायर्स, चौड़ी सीट, और जबरदस्त लोडिंग कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा, इसमें USB चार्जिंग, डिजिटल डिस्प्ले, साइड स्टेप्स और हाई ग्राउंड क्लियरेंस जैसे यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे urban और semi-urban कम्यूटर के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
Bottom Line
River Indie का 10,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार करना ना सिर्फ कंपनी की सक्सेस का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंडिया में लोग इनोवेटिव और वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कितना पसंद कर रहे हैं। अगर River ऐसे ही चलता रहा, तो आने वाले टाइम में यह EV स्पेस में बड़ा प्लेयर बनकर उभरेगा।