Rajdoot New Model 250 cc में मिलेगा 35 Kmpl का माइलेज और पॉवरफुल इंजन

Rajdoot New Model 250 cc Price
Rajdoot New Model 250 cc Price

Rajdoot New Model 250 cc Price: दोस्तों, बहुत सारे मीडिया आउटलेट्स की तरफ से खबर आ रही है कि राजदूत अपनी एक 250cc bike को फिर से हमारे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें काफी सारे मॉडर्न और नए ज़माने के features देखने को मिलेंगे जैसे कि LED lighting setup, digital meter consol के साथ bluetooth connectivity और USB सस्पेंशन।

इसके साथ ही Dual channel ABS भी Rajdoot 250cc Bike में मिल सकता है। इस आर्टिकल में राजदूत 250cc बाइक के बारे में कंप्लीट जानकारी दी गई है जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Rajdoot New Model 250 cc Bike Look and Design

Rajdoot 250cc Bike Look and Design

अब सबसे पहले अगर इस bike के look के बारे में बात करें तो bike का देखने में काफी बल्की और मस्कूलर लग रहा है। साथ ही साथ ये bike रॉयल एनफील्ड की बाइक की तरह काफी ज़्यादा attractive भी लग रही है। इस बाइक को गोल हेडलैंप और काफी सारे कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है।

Rajdoot New Model 250 cc Specifications

SpecificationDetails
Engine250cc, Liquid-cooled, BS6 Phase 2
Power28 BHP
Torque24.5 Nm
Gearbox6-Speed Manual
Fuel TypeE20 (20% Ethanol Fuel)
Mileage30-35 km/l
ABSDual Channel
Suspension (Front)Telescopic with 2-inch travel
USB ChargingYes
Price₹2 Lakh (on-road)
Launch DateMid or End of 2025

Rajdoot New Model 250 cc Engine

Rajdoot New Model 250cc Bike Engine के बारे में बात की जाए तो लगभग 250cc का liquid cooled, BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिलेगा। ये इंजन OBD2 सेंसर के साथ E20 कैपेबल भी होगा। पावर आउटपुट की बात करें तो लगभग 28 BHP के आसपास में power और 24.5 NM तक का torque देखने को मिलेगा। ये bike 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन setup के साथ आएगी।

Rajdoot 250 New Model 2024 Features

Rajdoot 250 New Model 2024 Bike में LED light setup के साथ फुली digital meter control दिया जाएगा। जिस पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग प्वाइंट, GPS के साथ turn by turn नेविगेशन भी दिया जाएगा।

इसके अलावा सेफ्टी के लिए dual channel ABS, disk brakes, TCS यानि कि ट्रैक्शन control system और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर मिलेगा। मतलब फीचर्स में ये बाइक किसी भी मॉडर्न 250cc बाइक से पीछे नहीं रहने वाली है।

Rajdoot 250 New Model 2025 Key Features:

  • LED Lighting Setup
  • Fully Digital Meter Console
  • Bluetooth Connectivity
  • Dual Channel ABS
  • Telescopic Front Suspension (2-inch travel)
  • USB Charging Port
  • Traction Control System (TCS)
  • Side Stand Engine Cut-off Sensor
  • Slipper Clutch

Rajdoot New Model 250 cc Price

Rajdoot 250 Bike में माइलेज लगभग को 30 से 35 Kmpl के बीच में देखने को मिलने वाली है और वहीं अगर कीमत की बात बारे तो लगभग आप लोगों को दो लाख रुपए के आसपास में इस bike की on road price देखने को मिल सकती है।

Rajdoot 250 New Model 2024 Launch Date

लॉन्च के बारे में बात करी जाए तो हालांकि कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अनुमान है कि इस bike को 2025 के mid में या फिर दोस्तों 2025 के end तक में हमारे Indian market में launch किया जा सकता है।

Read More:

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top