Rajdoot New Model 2024 ने किया सबको हैरान: लॉन्च होते ही हिला दिया मार्केट

Rajdoot New Model

Rajdoot New Model 2024 Price & Launch: दोस्तों, एक समय भारत की रोड की किंग कही जाने वाली राजदूत बाइक को 90 के दशक में बाद कर दिया गया था। इस बाइक ने उस ज़माने में कोहराम मचा रखा था।

हर कोई इस बाइक का दीवाना था। बाइक के बंद होने के बावजूद राजदूत आज भी लाखों लोगों के दिल और दिमाग में बसी हुई है। ऐसे में कुछ न्यूज़ रिपोर्टर्स के द्वारा दावा किया जा रहा है कि राजदूत दोबारा से एक नए अवतार में वापसी करने वाली है।

राजदूत की इस बाइक को नए जमाने के हिसाब से तैयार किया जायेगा और इसमें मॉडर्न डिज़ाइन के साथ काफी सारे एडवांस फीचर्स भी दिए जायेंगे। बहुत हद तक चांस है कि राजदूत दोबारा रिलॉन्च के लिए अपने RD 175 मॉडल को चुनेगी।

चलिए इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस और बाकी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि इस बाइक के लॉन्च की कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं है। इस आर्टिकल में सभी जानकारी गूगल और यूट्यूब के माध्यम से रिसर्च करके दी गई है।

Rajdoot Bike New Model 2024 Specifications

SpecificationDetails
BikeRajdoot New Model
BrandRajdoot
Launch Date2025 (Expected)
Price₹ 175,000 (Estimated)
Engine Capacity135cc
Power17 BHP
Torque15 NM
Transmission5-Speed
BrakesDisk
Mileage45 Kmpl
Starting MechanismSelf-Start And Kick Start
Tyre TypeTubeless
Top Speed130 Km/h
Fuel Capacity12 L

Engine

Engine175cc
Cooling TypeLiquid Cooled
No Of Cylinders1
Power17 BHP
Torque15 NM
Transmission5-Speed
Transmission TypeManual

नई राजदूत बाइक में 175cc, लिक्विड कुल्ड इंजन मिल सकता है। ये इंजन बहुत ही पावरफुल होगा जो कि 17 BHP की पावर और 15 NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही तेज़ गियर शिफ्टिंग के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

Mileage

पहले वाली राजदूत बाइक में पावरफुल इंजन, टॉप स्पीड के साथ काफी दमदार माइलेज भी मिलता है। नई राजदूत बाइक भी माइलेज के मामले में काफी खरी उतरने वाली है जो कि लगभग 45 Kmpl का माइलेज दे सकती है।

Top Speed

ये बाइक अपने पावरफुल इंजन के साथ हवाओं से बातें करेगी क्योंकि इसकी टॉप स्पीड लगभग 130 Km/h के करीब है। जो इसे इस सेगमेंट की सबसे तेज़ बाइक्स में से एक बनाता है।

Features

Rajdoot New Model Bike को लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया जायेगा जिससे ये अपने सेगमेंट की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

अनुमान के मुताबिक इसमें गोल हेडलैंप के साथ हेलोजन लाईट सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फूली डिजिटल मीटर कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके बाकी फीचर्स नीचे दिए गए हैं:

Rajdoot New Model Bike Features:

  • Halogen Light Setup
  • Bluetooth Connectivity
  • Fully Digital Meter Console
  • Slipper Clutch
  • USB Charging Point
  • ABS
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor

Brakes

इस बाइक के फ्रंट पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल ABS मिलने का भी अनुमान है। इस बाइक के टायर्स ट्यूबलेस होंगे।

Rajdoot New Model Price In India

लॉन्च होने पर इस बाइक की कीमत काफी ज़्यादा रहने वाली है जो कि करीब 1,75,000 रुपए ऑन रोड हो सकती है।

Rajdoot New Model Launch Date In India

हम आपको एक बार फिर से बता देना चाहते हैं कि इस बाइक के लॉन्च की कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं है। इस आर्टिकल में सभी जानकारी गूगल और यूट्यूब के माध्यम से रिसर्च करके दी गई है और रिपोर्ट्स के अनुमान के अनुसार ये बाइक 2025 में लॉन्च हो सकती है।

Rajdoot Bike की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top