NS200 New Model 2024 ने मचाया कोहराम: बनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक

NS200 new model 2024 Price
NS200 New Model 2024 Photo

Bajaj Pulsar NS200 New Model 2024 Price: दोस्तो, NS 200 ना केवल बजाज की बल्की भारत के स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है।

जिसके 2024 मॉडल के बारे में हम जानने वाले हैं। तो चलिए इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस और Bajaj Pulsar NS200 New Model 2024 Price के बारे में जानते हैं।

NS200 New Model 2024 Specifications

BikeBajaj Pulsar NS 200 New Model
SeriesPulsar NS
BrandBajaj
Launch DateAlready Launched
NS200 New model 2024 On Road Price₹ 165,000
Engine Capacity199.5cc
Power24.13 BHP
Torque18.74 NM
Transmission6-Speed
BrakesDisk
Mileage35 Kmpl
Starting MechanismSelf-Start Only
Tyre TypeTubeless
Top Speed136 Km/h
Fuel Capacity12 L
Kerb Weight159.5 Kg
Ground Clearance168 mm

Engine

Engine199.5cc
Cooling TypeLiquid Cooled
No Of Cylinders1
Power24.13 BHP
Torque18.74 NM
Transmission6-Speed
Transmission TypeManual

2024 NS200 में बजाज ने 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, इंजन दिया है जो 9,750 rpm पर 24.13 BHP की पावर और 8,000 rpm पर 18.74 NM का पीक टॉर्क देता है।

यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसका कर्ब वेट 159.5 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है।

Features

जैसा कि आप जानते ही हैं कि बजाज की बाइक्स में फीचर्स की कोई कमी नहीं रहती है। ये बाइक भी फीचर्स से लबालब है। इसमें काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे जैसे कि LED लाइट सेटअप, फूली डिजिटल मीटर कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आदि।

  • LED Headlight
  • LED DRLs
  • Fully Digital Meter Console
  • Bluetooth Connectivity
  • Turn By Turn Navigation
  • Dual Channel ABS
  • Side Stand Engine Cut Off Sensor

NS 200 New Model 2024 Mileage

नई NS 200 में 35 Kmpl का काफी अच्छा माइलेज मिलता है जो कि 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ लगभग 420 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

NS200 New Model 2024 Top Speed

इस बाइक का 200cc का इंजन इसे बेहद पावरफुल बनाता है जो 10.28 सेकंड में इसे 0 से 100 kmph की गति दे सकता है और बात करें टॉप स्पीड की तो इसमें 136 kmph की अधिकतम गति हासिल करने की क्षमता है।

Brake & Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बाइक डुअल चैनल ABS से लैस है।

सस्पेंशन के तौर पर इसमें रियर में नाइट्रॉक्स मोनो-शॉक सस्पेंशन है।

NS200 New Model 2024 Colours

ये बाइक भारत में 4 कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

  • Cocktail Wine Red
  • Glossy Ebony Black
  • Metallic Pearl White
  • Pewter Grey

Bajaj Pulsar NS200 New Model 2024 Price

Pulsar NS200 New Model 2024 की कीमत अलग अलग शहरों के हिसाब से अलग अलग हो सकती है लेकिन इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹1.41 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी ऑन रोड प्राइस ₹1.80 लाख हो सकती है। ज़्यादा जानकारी के लिए अपने पास के बजाज शोरूम से संपर्क करें।

NS 200 Bike की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top