New Upcoming SUV Cars in India: ये 5 SUV लॉन्च होने जा रही हैं जनवरी 2024 में।

New Upcoming SUV Cars in India

New Upcoming SUV Cars in India: आप भी नए साल के जनवरी महीने में कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बतादें कि ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां जनवरी में पांच SUV कारें लॉन्च करने जा रही है। ये सभी कारें एडवांस फीचर्स से लैस होंगी। चलिए अब हम नीचे आर्टिकल में जानते हैं कारों के फीचर्स और डिटेल के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में कार खरीदने वालों को ढेर सारे ऑप्शन मिल रहे हैं। ऑटो सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियां इस महीने अपनी कई SUV लॉन्च करने जा रही है।

इस लिस्ट में Mercedes, Hyundai India, Kia India और Mahindra जैसी कंपनियां शामिल है। इनमें से कुछ पूरी तरह से नई लांच होगी जबकि कुछ पॉपुलर कारों का अपडेटेड यानी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा। आइए जानते हैं 2024 जनवरी में लॉन्च होने वाली 5 Upcoming SUV cars in India के बारे में।

5 New Upcoming SUV Cars in India list

  1. Hyundai Creta
  2. Mahindra XUV400 EV
  3. Mahindra XUV300
  4. Kia Sonet
  5. Mercedes Benz GLS

Hyundai Creta

Hyundai India भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग रही पॉपुलर कार हुंडई क्रेटा का अपडेटेड यानी facelift वर्जन 16 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कार में ग्राहकों को दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल, स्प्लिट प्रोजेक्टर हैंडल जबकि इंटीरियर में ADAS टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और अपडेटेड 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, अपकमिंग कार में 160hp, 1.5 लीटर टर्बो–पैट्रोल इंजन भी शामिल हो जाएगा।

और पढ़ें -  2024 TVS Max 125 Launch Date In India & Price [125cc सेगमेंट की सबसे सस्ती commuter बाइक]

Mahindra XUV400 EV

Mahindra इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV400 में कुछ नए अपडेट किए गए हैं। इस बार कंपनी Mahindra XUV 400 EV में 10.25 इंच की बड़ी Infotainment Screen दे रही है। इसके अलावा, इस कार में ग्राहकों को 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल–जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा।

Mahindra XUV300

Mahindra की पॉपुलर XUV300 को भारी अपडेट के साथ जनवरी 2024 महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में नए ड्रॉप–डाउन LED डे–टाइम रनिंग लैंप और कनेक्ट एलइडी लाइट बार के साथ बिल्कुल New फ्रंट और रियर–एंड मिलेगा। इसके इंटीरियर में कंपनी 10.25 इंच की बड़ी Touch Screen Display जोड़ेगी। इसके अलावा, कार में पैनोरमिक Sunroof मिलने की भी उम्मीद है। यह कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी।

Kia Sonet

Kia Sonet की बुकिंग पहले ही से शुरू हो गई है। जनवरी महीने में इसकी कीमतों का ऐलान हो जाएगा। साल 2024 में facelift Kia Sonet का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होना है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ढेर सारे अपडेट किए गए हैं।

Mercedes Benz GLS

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Mercedes 8 जनवरी को अपनी मोस्ट अपडेटेड Mercedes-Benz GLS Facelift लॉन्च करने जा रही है। इसमें खरीद दारों को कार की ग्रिल में 4 नए होरिजेंटल लीवर्स मिलते हैं जिन्हें सिल्वर शैडो फिनिश दिया गया है।

इसके अलावा, कार में एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई–ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ एक नया फ्रंट बंपर, नया टेललैंप भी मिलता है। मर्सिडीज की अपकमिंग कार 9–स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 3.0 लीटर 6–सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस रहने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top