हीरो की नई Glamour 2024 ने छोड़ा सबको पीछे: होंडा की सेल्स पड़ी फीकी

New Hero Glamour 2024
New Hero Glamour 2024

New Hero Glamour 2024 Launch Date: Hero MotoCorp कंपनी ने अपनी एक पावरफुल बाइक ग्लैमर को नए अपडेट के साथ भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया है। आपको बता दें की हीरो कि इस बाइक के दो वेरिएंट भारतीय टू व्हीलर बाजार में उपलब्ध हैं। तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि इन दोनों वेरिएंट में क्या-क्या अंतर है।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम New Hero Glamour 2024 के बारे में जानेंगे की हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक में क्या-क्या अपडेट किए हैं। चलिए इस बाइक के हम फीचर्स स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

New Hero Glamour 2024 का डिजाइन और लुक

New Hero Glamour 2024, दोस्तों सबसे पहले हम हीरो की इस बाइक के डिजाइन केबारे में जान लेते हैं आपको बता दें हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक में इसके कलर में कुछ बदलाव किए हैं। यह भाई एक अब भारतीय ऑटो बाजार में नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर में देखने को मिलेगी।

यह कलर इस बाइक के डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। और इसके अलावा अगर इसके ओवरऑल डिजाइन के बारे में बात करें तो आपको बता दें के इस बाइक में ओवरऑल कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।

New Hero Glamour 2024 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। और इसके रियर साइड में ड्यूल शॉक्स लगे हुए हैं, हीरो की इस बाइक में देखने को मिलेंगे। और इसके अलावा आपको इस बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको बता दें के ड्रम ब्रेक वेरिएंट में दोनों व्हील ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं और इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट में आपको सिर्फ अगले व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। और पीछे वाले व्हील पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे।

New Hero Glamour 2024 के फीचर्स

दोस्त आप बात कर लेते हैं हम New Hero Glamour 2024 के न्यू फीचर्स के बारे में, हीरो की इस न्यू ग्लैमर में नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स और आपको इस बाइक में फोन चार्जिंग कभी ऑप्शन देखने को मिलेगा। अगर बात करें इस बाइक क्या हार्डवेयर के बारे में तो आपको बतादें के इस भाई के हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

New Hero Glamour 2024 के न्यू कलर

तो चलिए राइडर्स अब हम हीरो की इस ग्लैमर के कलर के बारे में जानते हैं, आपको बता दें के हीरो ने अपनी इस ग्लैमर को चार कलर्स में लॉन्च किया है। कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लू-ब्लैक, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक इन चार कलरों में हीरो ने अपनी इस बाइक को भारतीय टू व्हीलर बाजार में उतारा है।

New Hero Glamour 2024 का इंजन

तो चलिए दोस्तों अब हम New Hero Glamour 2024 के इंजन के बार में बताते हैं, आपको इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन आपको 10.72 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। हीरो ग्लैमर का यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ दिया गया है। जो कि इस बार एककी ड्राइव को और भी ज्यादा स्मूथ बनता है।

New Hero Glamour 2024 दोस्तों हीरो ने अपनी इस ग्लैमर में और भी कुछ अपडेट किए हैं जो इस बाइक को और भी ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल बनाते है।

FeatureDetails
Model2024 Hero Glamour
Engine124.7cc, single-cylinder, 10.72 bhp @ 7,500 rpm, 10.6 Nm @ 6,000 rpm
Transmission5-speed gearbox
Paint SchemeBlack Metallic Silver with attractive graphics
Wheels17-inch alloy wheels
SuspensionTelescopic front forks, dual shock absorbers at the back
Brakes (Base Model)Drum brakes
Brakes (Top-spec Model)Disc brake at the front
FeaturesLED headlight, digital instrument cluster, USB charging port, hazard lights, idle start-stop system
VariantsDrum and Disc
Price (Drum Variant)Rs. 83,598 (Ex-showroom, Delhi)
Price (Disc Variant)Rs. 87,598 (Ex-showroom, Delhi)

New Hero Glamour 2024 Price

New Hero Glamour 2024,तो चलिए दोस्तों अब आखिर में हम हीरो की इस ग्लैमर कीमत के बारे में जान लेते हैं आपको बता दें के हीरो कंपनी ने अपने इस बाइक की कीमत में कुछ बढ़ोतरी की है। हम आपको बतादें इस बाइक का जो ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट है उसकी कीमत ₹83,598 रुपए तक है, और अगर बात करें इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट के बारे में तो आपको बता दें इसकी कीमत लगभग ₹87,598 तक है। आपको बता दें क्या कीमत इसके पुराने मॉ़डल से कुछ ज्यादा है।

दोस्तों आपकी इस बाइक को लेकर क्या राय है आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

FAQ’s

New Hero Glamour 2024 में कौन सा इंजन दिया गया है?

इस बाइक में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

New Hero Glamour 2024 में कौन सा गियरबॉक्स उपलब्ध है?

New Hero Glamour 2024 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

New Hero Glamour 2024 के कलर ऑप्शंस क्या हैं?

इस मॉडल को चार रंगों में उपलब्ध कराया गया है: कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लू-ब्लैक, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक।

New Hero Glamour 2024 में ब्रेकिंग सिस्टम क्या है?

बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स हैं, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है।

New Hero Glamour 2024 की कीमत क्या है?

ड्रम वेरिएंट की कीमत ₹83,598 है, जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹87,598 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

New Hero Glamour 2024 के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव किया गया है?

इस बाइक के ओवरऑल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कलर स्कीम में कुछ अपडेट किए गए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top