2024 Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: भारत की पहली H2 कार

Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: दोस्तों आप सबने पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन हाइड्रोजन कार के बारे में शायद आपने बहुत कम सुना होगा। हुंडई जो कि दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनीयों में से एक है वह अब भारतीय मार्केट में अपनी एक हाइड्रोजन पावर्ड कार ला जा रही है जिसका नाम है Hyundai Nexo

WhatsApp Group Join Now

आज हम इसी कार के बारे में जानेंगे और यह भी देखेंगे कि यह गाड़ी पानी कैसे बनाती है। इसके साथ ही हम इसकी फंक्शनिंग, डिजाइन, फीचर्स, Hyundai Nexo Price In India और Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में भी जानेंगे।

Hyundai Nexo इंट्रोडक्शन

दोस्तों Hyundai Nexo एक इलेक्ट्रिक कार है जो कि हाइड्रोजन ईंधन पर चलती है। हुंडई नेक्सो इंडिया की पहली फ्यूल सेल गाड़ी होने वाली है। इस कार को आप एक एयर प्यूरीफायर की तरह भी देख सकते हैं क्योंकि इसके फ्यूल टैग सेल्स में एक मेंब्रेन आती है जो कि आसपास की हवा खींचती रहती है और उसके अंदर की 99% अशुद्धियां हटाकर उसे बाहर फेंकती है जिससे हमारे आसपास की हवा साफ हो जाती है। तो आप देख सकते हैं कि यह कार पर्यावरण के लिए कितनी ज्यादा सुरक्षित है।

Hyundai Nexo

इस हाइड्रोजन पावर्ड कार Hyundai Nexo को सबसे पहले हुंडई की तरफ से भारत मोबिलिटी शो 2024 में दिखाया गया था।

Hyundai Nexo Design 

Hyundai Nexo Design
Hyundai Nexo Design

अगर Hyundai Nexo Design की बात करें तो इस कार के एक्सटीरियर में हमें काफी अट्रैक्टिव और स्लीक डिजाइन देखने को मिलता है। यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और प्रीमियम है। 

Hyundai Nexo Design 
Hyundai Nexo Design 

इसके साइड में आपको 17 या 19 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते जो कि इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है और इस गाड़ी में इंटीग्रेटेड डोर हैंडल्स मिलते हैं जो कि इसके अंदर छुप जाते हैं और जरूरत पड़ने पर बाहर आ सकते हैं। इसके साथ ही इस कार में हमें हुंडई की तरफ से बढ़ी ग्रिल के साथ LED टैल हैडलाइट देखने को मिलती है।

और पढ़ें -  2024 TVS Classic 125 Launch Date & Price [नए लुक के साथ आएगी TVS की ये क्लासिक बाइक]

हुंडई नेक्सो इंटीरियर

Hyundai Nexo Interior Design
Hyundai Nexo Interior Design

अब अगर हुंडई नेक्सो के इंटीरियर की बात करें तो इसकी छत पर सनरूफ मिलती है। कार के इंटीरियर में हमें बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। हुंडई नेक्सो एक 5 सीटर एक कार है। लेकिन इसमें बूट स्पेस कम मिलती है क्योंकि इसके सिलेंडर काफी बड़े हैं जो कि काफी जगह घेरते हैं।

Hyundai Nexo बैटरी, रिफ्यूलिंग और ड्राइविंग रेंज

क्योंकि Hyundai Nexo एक हाइड्रोजन पावर्ड कार है इसलिए इस कार में हमें बैटरी के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स देखने को मिलते हैं जो कि हाइड्रोजन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करते हैं और इस कार को पावर देते हैं। इस हाइड्रोजन कार में हाइड्रोजन भरने में मात्र 5 मिनट लगते है। इस 5 मिनट की रिफ्यूलिंग में आपको 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

Hyundai Nexo Battery, Refueling And Driving Range
Hyundai Nexo Battery, Refueling And Driving Range

जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस हाइड्रोजन पावर्ड कार को रिफ्यूल करने में मात्र 5 मिनट लगते हैं वहीं एक इलेक्ट्रिक व्हीकल को अगर आप आधे घंटा चार्ज करेंगे तो शायद 50 किलोमीटर की रेंज पा सकते हैं। इसलिए ये कार दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से रिफ्यूलिंग में बहुत आगे है।

हुंडई नेक्सो मोटर

दोस्तों इस हाइड्रोजन पावर्ड कार में आपको 120 किलोवॉट की मोटर दी गई है जो कि 163 PS की पावर और 395 NM की टॉर्क जनरेट करता है।

मोटर120 किलोवॉट
पावर163 PS
टॉर्क395 NM
हुंडई नेक्सो मोटर

हुंडई नेक्सो कैसे फंक्शन करती है

तो चलिए जानते हैं यह हाइड्रोजन पावर्ड कार आखिर चलती कैसे है और कैसे यह बिजली बनाती है।

Hyundai Nexo Electricity Generation Process
Hyundai Nexo Electricity Generation Process

तो इस गाड़ी के बेस में आपको दो हाइड्रोजन सिलेंडर देखने को मिलते हैं जिसमें काफी हाइड्रोजन भरी होती है फिर इन दो हाइड्रोजन सिलेंडर में से जो हाइड्रोजन होती है वह इसके फ्यूल स्टेक में जाती है जो कि इस गाड़ी का मेन पार्ट है जिसमें आपको बहुत सारी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं वहां ये हाइड्रोजन गैस बिजली में बदलती है।

और पढ़ें -  नौजवानो का चुराने दिल आ रही हैं Bobber 2024, मार्केट में मचाएगी गदर
Hyundai Nexo Electricity Generation Process
Hyundai Nexo Electricity Generation Process

फ्यूल स्टेक के सामने एक एयर कंप्रेसर होता है जो कि बाहर से हवा खींचता है और इस गाड़ी के फ्यूल स्टेक में डालता है। इसके फ्यूल स्टेक में एक मेंब्रेन होती है जिसमें हाइड्रोजन गैस के जो आयोड होते हैं वह एनोड से कैथोड में जाकर बिजली बनाते हैं और उसी पर ये गाड़ी चलती है।

Hyundai Nexo पानी कैसे बनाती है?

दोस्तों एक पेट्रोल या डीजल कार अपने एग्जास्ट से CO2 यानी कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती है जो कि हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसानदेह होती है। वहीं एक इलेक्ट्रिक व्हीकल एग्जास्ट में कुछ भी नहीं छोड़ती लेकिन यह हाइड्रोजन कार अपने एग्जास्ट से पानी छोड़ती है उसका कारण क्या है चलिए जानते हैं। यह गाड़ी बिजली बनाने के लिए हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का प्रयोग करती है इसके बाद हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के कण आपस में जुड़कर पानी बनाते हैं जोकि इस गाड़ी के एग्जास्ट से निकल जाता है।

Hyundai Nexo Eco Friendly Hydrogen Car
Hyundai Nexo Eco Friendly Hydrogen Car

इस वजह से इस गाड़ी से कोई भी प्रदूषण नहीं होता और इस पूरे मॉडल पर यह कार चलती है। दोस्तों यह गाड़ी एक दिन चलने से अपने एग्जास्ट से एक बाल्टी पानी तक निकल सकती है।

Hyundai Nexo से घर के लिए बना सकते हैं बिजली

दोस्तों इस गाड़ी की एक और खासियत जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इस गाड़ी को आप अपने घर में बिजली लाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह गाड़ी जो बिजली बनाती है उसको अपने घर में आप प्रयोग कर सकते हैं।

Hyundai Nexo Features 

Hyundai Nexo Features
Hyundai Nexo Features

Hyundai Nexo Features की अगर बात करें तो इस कर में बहुत ही एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जैसे की एडवांस पार्किंग सिस्टम। इसके साथ इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि-

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस चार्जिंग पैड
  • एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS)
  • एयर बैग
  • 360 डिग्री कैमरा

हुंडई नेक्सो एडवांस पार्किंग टेक्नोलॉजी

Hyundai Nexo Advance Parking Technology
Hyundai Nexo Advance Parking Technology

दोस्तों हुंडई नेक्सो की पार्किंग टेक्नोलॉजी बहुत ही एडवांस है क्योंकि इसको पार्क करने के लिए आपको इसमें बैठने की भी जरूरत नहीं है आप इसको अपनी चाबी में दिए गए बटन से भी पार्क कर सकते हैं। जैसे कुछ कारों में आपको ऑटोनॉमस पार्किंग देखने को मिलती है लेकिन उसके लिए आपके अंदर बैठना पड़ता है लेकिन इस कर में आपको अंदर बैठने की जरूरत नहीं है आप बाहर खड़े-खड़े अपनी गाड़ी की पार्किंग का प्रदर्शन देख सकते हैं।

और पढ़ें -  2024 TATA Harrier EV Price In India | टाटा की‌ ईवी का हाइप

हुंडई नेक्सो को रिफ्यूल करने के लिए हाइड्रोजन कहां मिलेगी

तो अब सवाल आता है जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल को रिफ्यूल करने के लिए आपको चार्जिंग स्टेशन मिल जाते हैं तो वैसे ही हुंडई नेक्सो जैसी हाइड्रोजन पावर्ड कार को रिफ्यूल करने के लिए हाइड्रोजन गैस कहां से मिलेगी। तो इसके लिए हुंडई हाइड्रोजन पावर स्टेशंस सेट करेगी जहां से आप अपनी हुंडई नेक्सो को रिफ्यूल कर सकते हैं।

Hyundai Nexo Launch Date In India

Hyundai Nexo Launch Date In India
Hyundai Nexo Launch Date In India

Hyundai Nexo का भारत में जल्द दिखना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हाइड्रोजन कार के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होता है वह भारत में अभी उतना विकसित नहीं है जितना दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए है। इसलिए अगर Hyundai Nexo Launch Date In India के बारे में बात करें तो यह कार आने वाले कुछ सालों में लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Nexo Price In India

Hyundai Nexo Price In India
Hyundai Nexo Price In India

अगर बात करें Hyundai Nexo Price In India की तो क्योंकि भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में फिलहाल कोई हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार नहीं है इसलिए इस कार की कीमत का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है और कंपनी की तरफ से भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी एक्स शोरूम कीमत 65 लख रुपए तक या उससे ज्यादा भी हो सकती है।

यह भी पढ़े – 

FAQs

क्या हुंडई नेक्सो भारत में आ रही है?

हुंडई नेक्सों के लॉन्च डेट के बारे में हुंडई कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में यह गाड़ी लॉन्च हो सकती है।

हुंडई नेक्सो की कीमत क्या है?

हुंडई नेक्सो की कीमत एक आम इलेक्ट्रिक व्हीकल से कहीं ज्यादा होने वाली है क्योंकि यह एक हाइड्रोजन पावर्ड ईवी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 65 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top