Honda Activa 7G Launch Date, October 2024 [Price:8,0000, Battery, Range]

Honda Activa 7G
WhatsApp Group Join Now

Honda Activa 7G: साल 2024 के शुरू होते ही भारतीय ऑटो बाजार में कार, बाइक्स और स्कूटर्स के लॉन्च की लाइन लगी हुई है। इसी बीच एक खबर निकल कर आ रही है कि होंडा कंपनी अपनी Honda Activa 7G launch करने वाली है।

दोस्तों भारत के टू व्हीलर मार्केट में होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसकी सेल्स के आगे अभी तक कोई भी स्कूटर टिक नहीं पाया है। इसकी पापुलैरिटी का कारण इसका बेहतरीन डिजाइन, इसका माइलेज, इसमें दी गई स्पेस के साथ ही इसका अफोर्डेबल होना और इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट का काफ़ी कम होना भी है।

अभी तक होंडा एक्टिवा के 6 जेनरेशन लॉन्च हो चुके हैं और 2024 में होंडा एक्टिवा का अगला जेनरेशन, होंडा एक्टिवा 7G लॉन्च होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि होंडा एक्टिवा 7G कब लॉन्च होगी, इसके फीचर्स क्या होंगे, साथ ही साथ हम जानेंगे एक्टिवा 7G प्राइस के बारे में।

Is Honda Activa 7G An Electric Scooter?

बहुत सारे लोग अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि होंडा एक्टिवा 7G पेट्रोल पर चलेगी या यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। उनका सोचना भी बिल्कुल सही है क्योंकि इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और सभी टू व्हीलर ब्रांड अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज बढ़ाने में लगे हैं और अपनी आने वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक मोड में लॉन्च कर रहे है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें की Honda Activa 7G पूरी तरह से एक पेट्रोल स्कूटर है यह सिर्फ पेट्रोल से ही चलेगा यह इलेक्ट्रिक बिलकुल भी नहीं है।

और पढ़ें -  2025 TVS Apache RR 310: रफ्तार का नया रेसिंग तूफान!

Honda Activa 7G Engine

Honda Activa 7G में आपको 110cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड BS6 इंजन मिलता है जो आपको 7.6BHP की पावर और 8.8NM का टाॅर्क प्रदान करता है।

Honda Activa 7G Mileage

बात करें अगर होंडा एक्टिवा 7G के माइलेज के बारे में तो यह स्कूटर आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान कर सकता है और इसकी टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है। इस 5.3 लीटर के टैंक को‌ फुल करके यह स्कूटर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Honda Activa 7G Features

होंडा एक्टिवा 7G में, होंडा एक्टिवा 6G के मुकाबले आपको काफी अलग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि इसमें आपको इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच बटन, एक साइलेंट स्टार्टर और एक डुअल-फंक्शन स्विच जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प हो सकता है, इसके अलावा आपको USB मोबाइल चार्जर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

इसके बाकी फीचर्स के बारे में जब होंडा एक्टिवा 7G लांच होगी तभी पता चल सकेगा।

Honda Activa 7G Design & Colours

होंडा एक्टिवा 7G के डिजाइन में होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइन देखने को मिल सकता है क्योंकि यह एक्टिवा 6G का ही अपग्रेडेड वर्जन है लेकिन आपको होंडा एक्टिवा 7G के बॉडी पैनल में काफी अपडेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही होंडा एक्टिवा 7G‌ में आपको कई वेरिएंट्स और कलर देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें -  TVS Raider 160 Launch Date In India [जानें कीमत, Features और बाकी डिटेल्स]

यह भी पढ़ें

Honda Activa 7G Price In India

अगर बात करें होंडा एक्टिवा 7G प्राइस के बारे में तो कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार होंडा एक्टिवा 7G की प्राइस ₹80000 रुपए से स्टार्ट हो सकती है। इतनी कीमत में आपको इस बेहतरीन स्कूटर में 110cc का दमदार इंजन, बेहतरीन माइलेज, बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ काफी ज्यादा फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

2024 Honda Activa 7G Launch Date In India

दोस्तों अगर बात करें की होंडा एक्टिवा 7G कब लांच होगी (honda activa 7G kab launch hogi) तो रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा अपने इस स्कूटर को अप्रेल 2024 तक लॉन्च कर सकती है।

Honda Activa 7G Competitors

होंडा एक्टिवा 7G का मुकाबला टीवीएस जुपिटर, हीरो प्लेजर प्लस से होगा और इसकी बुकिंग अप्रैल से ही शुरू हो सकती है।

FAQs

होंडा एक्टिवा 7g कब लॉन्च होगी?

दोस्तों अगर बात करें की होंडा एक्टिवा 7g कब लांच होगी (honda activa 7g kab launch hogi) तो रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा अपने इस स्कूटर को अप्रेल 2024 तक लॉन्च कर सकती है।

और पढ़ें -  Jio Electric Cycle: किफायती रफ्तार का नया चैंपियन!

होंडा एक्टिवा 7‍G का प्राइस कितना है?

अगर बात करें होंडा एक्टिवा 7G प्राइस के बारे में तो कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत ₹80000 रुपए से स्टार्ट हो सकती है।

एक्टिवा 7g का माइलेज कितना है?

होंडा एक्टिवा 7G का माइलेज 55 Kmpl है जो काफी है। स्कूटर उपलब्ध नहीं लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है। यह संयोजन इस स्कूटर को अच्छी ड्राइविंग रेंज देता है।

Honda Activa 7G की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही 🚗 automobile 🏍️ जगत की लेटेस्ट खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें। धयावाद!

Disclaimer: The information provided on khabarpanel.com is for general informational purposes only. While we strive to ensure that the content on our website is accurate and reliable, we make no guarantees regarding its completeness, accuracy, or reliability. For specific advice or concerns, we recommend consulting with a qualified professional in the relevant field.
Scroll to Top