होंडा की मार्केट खाने के लिए आई Hero Dawn 125 नए लुक के साथ

Hero Dawn 125

हीरो अपनी Hero Dawn 125 को काफी नए अंदाज में नए लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च करने जा रही है। ग आग आप भी हीरो की इस बाइक में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है।

HF Dawn 125 एक विंटेज बाइक है जिसे हीरो अब रिडिज़ाइन करके नए मॉडल के रूप में काफी सारे फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। Hero Dawn 125 Bike की कंप्लीट जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Hero Dawn 125 Specifications

BikeHero Dawn 125
Bike TypeCommuter
BrandHero
Launch Date2025
NS200 New model 2024 On Road Price₹ 80,000
Engine Capacity125cc
Power14 BHP
Torque13 NM
Transmission5-Speed
BrakesDrum
Mileage70 Kmpl
Starting MechanismSelf-Start & Kick Start Only
Tyre TypeTubeless
Top Speed110 Km/h
Fuel Capacity11 L

Hero Dawn 125 का इंजन

Hero Dawn 125 बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर मिल सकता है जो कि 14 BHP की पावर और 13 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है जिससे गियर शिफ्टिंग में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

Hero Dawn 125 की टॉप स्पीड, माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

इस बाइक में 1 लीटर में 70 किलोमीटर तक की काफी ज़्यादा दूरी तय करने की क्षमता है जो कि 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ इस 700 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है। वहीं अगर बात करें इस बाइक के टॉप स्पीड की तो वह लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है।

Hero Dawn 125 के फीचर्स

इसमें फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हीरो क्योंकि इस बाइक को नए अंदाज में लॉन्च करने जा रही है इसलिए इसमें नए ज़माने के फीचर्स भी दिए जाएंगे। यह बाइक काफी सारे एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी जैसे कि डिजिटल मीटर कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर और USB चार्जिंग प्वाइंट।

Hero Dawn 125 की कीमत

अगर आप एक सस्ती बाइक खरीदने जा रहे हैं और 125cc सेगमेंट में एक सस्ता ऑप्शन देखने जा रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए हो सकती है। इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 80,000 रुपए से शुरू होती है।

Hero Dawn 125 की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

और पढ़ें-

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top