300 करोड़ में बनी NTR की देवरा 575 करोड़ रुपए रिलीज से पहले ही कमा चुकी है

Devara Part 1 Release Date
MovieDevara: Part 1
LanguageTelugu
Lead CastJr. NTR, Saif Ali Khan, Jahnvi Kapoor
Release Date27 September 2024
PAN India ReleaseYes (5 Languages)
GenreAction, Romance
Budget₹300 Crores
Directed ByKortala Shiva

Devara: Part 1 Release Date: RRR से बने PAN इंडिया स्टार जूनियर NTR की अगली फिल्म देवरा: पार्ट 1 का कल 10 सितंबर को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

RRR के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है जो पांच भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भी शामिल है।

Devara Part 1 Release Date And Budget

ये फिल्म दो पार्ट में आयेगी जिसमे से पहला पार्ट को 300 करोड़ के बजट पर बनाया गया है जो कि इसे काफी ज़्यादा महंगी फिल्म बना देता है।

फिल्म को 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। 27 सितंबर को इस फिल्म के साथ The Wild Robot नाम से एक इंग्लिश फिल्म भी टकराने वाली है।

Read More: Top 10 Richest Actors In India (Updated) [भारत के ये स्टार्स हैं हॉलीवुड एक्टर्स से भी अमीर]

Devara Movie Story & Plot

देवरा मूवी की कहानी एक समद्री तटीय क्षेत्र पर आधारित है जहां देवरा अपने लोगों की जान बचाने के लिए समुद्र की खतरनाक दुनिया में कदम रखता है और बाद में ये जिम्मेदारी अपने बेटे वरा को सौंपता है।

Cast Of Devara

Cast Of Devara

कास्ट की बात करें तो जूनियर NTR ने इस फिल्म में डबल रोल प्ले किया है। एक देवरा का और दूसरा देवरा के बेटे वर्धा का जिसे वरा कहा जाता है।

जाह्नवी कपूर ने थंगम के रूप में देवरा के बेटे वरा की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया है और सैफ अली खान देवरा के भाई के रूप में नज़र आएंगे, जिसका नाम भैरा होगा।

इसके अलावा फिल्म में साउथ के कई दिग्गज कलाकार नजर आयेंगे जैसे कि:

  • Shruti Marathi
  • Prakash Raj
  • Srikanth
  • Shine Tom Chacko
  • Narain
  • Kalaiyarasan
  • Murali Sharma
  • Ajay
  • Abhimanyu Singh

Action & Visual Effects

Devara Water Action Sequence

फिल्म में समुद्र के लैंडस्केप में सर घुमा देने वाला एक्शन देखने को मिलेगा जैसे कि ट्रेलर में दिखाया है कि देवरा एक शार्क के ऊपर बैठकर पानी से बाहर छलांग लगाता है।

इन सभी एक्शन सीन्स को बनाने के लिए इसके बजट का काफी बड़ा हिस्सा विजुअल इफेक्ट्स और CGI में डाला गया है जिस वजह से ये फिल्म कई बार डिले भी हो चुकी है।

फिल्म के ज़्यादातर विजुअल इफेक्ट्स पर जूनियर NTR के भाई कल्याण राम की विजुअल इफेक्ट्स कंपनी ने काम किया है। इसके साथ Advaitha Creative Works, Digital Domain, Stealthworks Taiwan, NXT VFX, Oscar VFX, DNEG और Redefine VFX समेत कई इंटरनेशनल कम्पनियों ने काम किया है।

Pre-release business

Telugu Distribution Rights₹110 Crores
Hindi Distribution Rights₹45-₹60 Crores
Non Theatrical Rights₹250 Crores
Digital Distribution Rights (Netflix)₹155 Crores
Total Pre-Release Business₹560-₹575 Crores

रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई अपने राइट्स बेचकर कर ली है जिसमे अधिकतर कमाई आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हुई है।

जहां इसके इन दोनो राज्यों में इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स ₹110 करोड़ (US$13 million) में बिके है तो वहीं इसके हिंदी वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स ₹45 से ₹60 करोड़ (US$5.4–7.2 million) में बिके है।

फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से लगभग ₹250 करोड़ (US$30 million) बना लिए हैं जिसमे डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं।

फिल्म के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इसे नेटफ्लिक्स को ₹155 करोड़ में बेचा जा चुका है जो कि बहुत ज़्यादा है। सभी का टोटल करें तो देवरा फिल्म रिलीज से पहले ही बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है।

Source:

Disclaimer: The materials, such as posters, backdrops, and profile pictures, are intended to represent the associated movies and web series under fair use guidelines for informational purposes only.

FAQs

देवरा कब रिलीज हो रही है?

देवरा पार्ट 1 को 27 सितंबर को सिनेमा में रिलीज़ किया जाएगा।

देवरा का डायरेक्टर कोन है?

देवरा मूवी को कोटला शिवा ने डायरेक्ट किया है।

देवरा का बजट कितना है?

देवरा पार्ट 1 का बजट ₹300 करोड़ है।

देवरा मूवी को किस OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?

देवरा मूवी को रिलीज़ के बाद Netflix पर देख सकते हैं।

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top