BMW G125R Price In India & Launch: KTM 125 DUKE को देगी टक्कर

BMW G125R Price In India
BMW G125R Price In India

BMW G125R Price In India: तो फाइनली दोस्तों BMW भी अब अपनी एक 125CC सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक KTM की DUKE 125 को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें कि ये जो BMW की 125CC की बाइक आ रही है इसमें आप लोगों को बहुत ही पावरफुल इंजन तो मिलेगा ही साथ ही साथ दोस्तों इस बाइक में आप लोगों को काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे तो आज इस आर्टिकल में हम आप लोगों को इस बाइक के बारे में जितनी डिटेल हमें मिली उसकी जानकारी देंगे।

तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक में आपको क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसका इंजन कितना पावरफुल होगा साथ ही हम BMW G125R Price In India और BMW G125R Launch Date In India के बारे में भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इसके डिजाइन से।

BMW G125R design

BMW G125R design
BMW G125R design

दोस्तों सबसे पहले अगर बात करें इस बाइक के लुक्स और डिजाइन के बारे में तो इसका लुक BMW G310R की तरह दिखेगा लेकिन इसका लुक उससे कम मस्कुलर होगा। बाकी डिजाइन और लुक वैसे ही रहने वाला है।

BMW G125R features

अगर फीचर्स की बात करें तो आपको इस बाइक में काफी सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि बाइक में आपको कंप्लीट एलइडी लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा। साथ ही साथ आपको बाइक पर एक फुली डिजिटल कंसोल देखने को मिलेगा जिस पर आपको बहुत सारी इनफार्मेशन दिखेंगी।

इसके साथ बाइक पर आपको डुअल डिस्पले के साथ सिंगल चैनल ABS दिया जाएगा। इसके साथ बाइक पर आपको टीसीएस और स्लिपर क्लच के साथ सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर भी मिलेगा।

कंप्लीट एलइडी लाइटिंग सेटअप
फुली डिजिटल कंसोल
डुअल डिस्पले
सिंगल चैनल ABS
सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर
BMW G125R features

BMW G125R engine

बात करें अगर इसके इंजन के बारे में तो इसमें 125cc का लिक्विड कूल्ड, BS6 फेस 2 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 16BHP तक की पावर और 13.5NM तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। इतने पावरफुल इंजन से आपको कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

इंजन125cc का लिक्विड कूल्ड, BS6
पावर16BHP
टॉर्क13.5NM
गियर बॉक्स6 स्पीड गियर बॉक्स
BMW G125R engine

BMW G125R mileage

बात करें अगर इस बाइक के माइलेज के बारे में तो यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़े –

BMW G125R‍ suspension

दोस्तों अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट पर आपको गोल्डन कलर के यूएसडी सस्पेंशन के साथ रियर में मोनोसोक्स सस्पेंशन देखने को मिलेंगे।

BMW G125R price in India

दोस्तों अगर बात करें BMW G125R price in India के बारे में तो अभी तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

BMW G125R launch date in India

अगर बात करें BMW G125R launch date in India के बारे में तो 2024 के दूसरे या फिर तीसरे क्वार्टर में ये बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है।

FAQs

BMW G125R की कीमत क्या है?

दोस्तों अगर बात करें BMW G125R price in India के बारे में तो अभी तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

BMW G125R भारत में कब लॉन्च होगी?

अगर बात करें BMW G125R launch date in India के बारे में तो 2024 के दूसरे या फिर तीसरे क्वार्टर में ये बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है।

BMW G125R की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही 🚗 automobile 🏍️ जगत की लेटेस्ट खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें। धयावाद!

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, हमारा इस वेबसाइट Khabarpanel.com या हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। धन्यवाद!
Scroll to Top