Bajaj Pulsar N160 Price In India | आ गई है TVS अपाचे की नींद उड़ाने के लिए।

Bajaj Pulsar N160
Image source: bikewale

Bajaj Pulsar N160 Price In India: आजकल भारत में स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स को बहुत पसंद किया जा रहा है और रोज-रोज भारतीय ऑटो बाज़ार में स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड बढ़ती चली जा रही है। जिस कारण आजकल सभी टू व्हीलर कंपनियां स्पोर्ट्स बाईकों का निर्माण करने में लगी हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में बजाज कंपनी ने भी अपनी Bajaj Pulsar N160 को स्पोर्टी लुक के साथ भारतीय ऑटो बाजार में उतारा है। जो दमदार इंजन और बहुत सारे फीचर्स से लैस है और यह बाइक भारत में तीन कलर Caribbean Blue, Racing Red, Brooklyn Black में आती है। चलिए इसके दमदार इंजन और फीचर्स की डिटेल के साथ बात करते हैं।

Bajaj Pulsar N160 design

बात कर लेते हैं हम Bajaj Pulsar N160 के डिजाइन के बारे में तो आपको बता दें की Bajaj Pulsar N160 का डिजाइन Bajaj Pulsar N250 के जैसा है।

Bajaj Pulsar N160 Features

Bajaj Pulsar N160 में आपको फ्रंट में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर एलईडी (LED) हैडलाइट मिल जाती है। और Bajaj Pulsar N160 को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मोबाइल चार्जिंग यूएसबी (USB) पोर्ट के साथ लैस किया गया है। इसमें आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं। और इसमें आपको ड्यूल चेंज ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

आईए Bajaj Pulsar N160 के बाकी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

  • Digital Fuel Gauge
  • Hazard Warning Indicator
  • Stand Alarm
  • 2 digital Tripmeters
  • LED headlight
  • Electric start
और पढ़ें -  Bajaj Pulsar Adventure Launch [एडवेंचर लवर्स के लिए खुशखबरी, आ रही है बजाज की अल्टीमेट बाइक]

Bajaj Pulsar N160 Engine

अब बात कर लेते हैं इसके दमदार इंजन के बारे में आपको बता दें कि इसमें 164.82 CC का एक पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 15.68 BHP की मैक्स पावर और 14.65 NM का टाॅर्क जनरेट करता है।

Bajaj Pulsar N160 Mileage

बात कर लेते हैं Bajaj Pulsar N160 के माइलेज की। इसका इंजन माइलेज 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं बात करें अगर हम इसकी टॉप स्पीड के बारे में तो इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bajaj Pulsar N160 specifications

SpecificationDetails
Displacement164.82 cc
Max Power15.68 bhp @ 8750 rpm
Max Torque14.65 Nm @ 6750 rpm
Mileage51.6 kmpl
Top Speed120 Kmph
Transmission5 Speed Manual
Cylinders1
Fuel Tank Capacity14 litres
Reserve Fuel Capacity2.8 litres
Bajaj Pulsar N160 specifications

Bajaj Pulsar N160 Price In India

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं हम Bajaj Pulsar N160 की कीमत और इसके वेरिएंट्स के बारे में तो हम आपको बता दें कि इसमें दो वेरिएंट आते हैं एक वेरिएंट Pulsar N160 Single Channel ABS है और दूसरा Pulsar N160 Dual Channel ABS है और इन दोनों की कीमत भी अलग अलग है। Pulsar N160 Single Channel ABS की कीमत ₹1,22,974 है और Pulsar N160 Dual Channel ABS की कीमत ₹1,30,423 है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Pulsar N160 की कीमत हर शहर में अलग-अलग है इसलिए हमने कुछ शहरों की कीमत आपके लिए नीचे डिटेल से दे रखी है।

CityPrice (Onwards)
Mumbai₹1,54,891
Bangalore₹1,65,742
Delhi₹1,44,766
Pune₹1,48,488
Hyderabad₹1,50,595
Chennai₹1,47,367
Kolkata₹1,54,323
Lucknow₹1,49,877

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top