BAJAJ CT 150X Price In India: 2024 सभी बाइक लवर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि Bajaj लाने वाली है अपनी शानदार कम्यूटर बाइक बजाज CT 150X।
आइये जानते है क्या है इसमें खास, इसके फीचर्स और कैसे होगी ये अपने पिछले मॉडल CT 125X से बेहतर साथ ही साथ जानेंगे BAJAJ CT 150X Price In India और BAJAJ CT 150X launch Date In India के बारे में।
BAJAJ CT 150X
BAJAJ CT सीरीज की अगली मोडल है CT 150X। इससे पहले CT रेंज की– CT 100, CT 110 और CT 125 बाइक्स कम्यूटर सेगमेंट में अपनी छाप छोड़ चुकी है। हाल ही में लीक हुई कुछ फोटोज और खबरों के अनुसार बजाज CT 150X को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
आप देख सकते हैं कि बाइक पूरी तरीके से फॉम में छुपी हुई है लेकिन फिर भी हम थोड़े बहुत फीचर्स से अंदाजा लगा सकते हैं जैसे कि इसकी पिछली सिटी सीरीज की बाइक्स की तरह इसमें गोल हेडलाइट देखने को मिल रही है।
BAJAJ CT 150X Market Demand
अभी तक बजाज के पास 150CC की रेंज में सिर्फ Pulsar P150 थी। जिसकी खराब सेल्स के चलते बजाज इसे बंद कर के BAJAJ Pulsar N150 ला रही है और इसी 150CC गैप में बजाज CT 150X जैसी एक कम्यूटर बाइक लॉन्च करना चाहती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये बजाज का अब तक का सबसे बड़ा कम्यूटर बाइक प्रोजेक्ट है।
BAJAJ CT 150X Specifications
Bike Name
Bajaj CT 150X
Brand
Bajaj
Series
CT
Bike Type
Commuter
Launch Date
June 2025 (Expected)
On Road Price
Rs 1.50 Lakh (Estimated)
Engine
149cc, Fuel Injected, Air Cooled
Power
14 PS
Torque
13.25 NM
Transmission
5 Speed Manual
CT 150X Engine
BAJAJ CT 150X में आपको एक काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है जिसकी स्पेसिफिकेशंस नीचे दी गई है-
149cc फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन
5-स्पीड गियरबॉक्स
14 PS की अधिकतम पावर
13.25 Nm का पीक टॉर्क
Bajaj CT 150X Design
दोस्तों पुरानी सिटीज सीरीज की बाइक्स के मुकाबले में हमें नई BAJAJ CT 150X में बहुत सारे डिजाइन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि –
बड़े डिस्क ब्रेक्स
एलॉय व्हील्स
एक्सपोज्ड इंजन
अंडरबेली प्रोटेक्शन
टिलटेड एग्जास्ट पाइप
सलीक टेल एंड
स्पोर्टी लुक
इसके डिजाइन फीचर्स के बाद चलिए बात करते हैं BAJAJ CT 150X Price In India के बारे में।
BAJAJ CT 150X On Road Price In India
दोस्तों अगर हम बात करें बजाज BAJAJ CT 150X Price In India के बारे में तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
BAJAJ CT 150X Launch Date In India
BAJAJ CT 150X बजाज कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा कंप्यूटर बाइक प्रोजेक्ट होने वाला है और यह बाइक CT सीरीज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होने वाली है।
अगर बात करें BAJAJ CT 150X के बारे में तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जून 2025 में। भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह बाइक सिटी सीरीज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होने वाली है जिसे जून 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
बजाज सीटी 150X की कीमत क्या है?
अगर हम बात करें बजाज BAJAJ CT 150X की कीमत की तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुमान के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
BAJAJ CT 150X की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही 🚗 automobile🏍️ जगत की लेटेस्ट खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें। धयावाद!