Android 16 में Stingray अटैक से बचाव का नया अलर्ट फीचर

android-16-stingray-fake-cell-tower-alert-feature

Android 16 में गूगल अब एक बेहद जरूरी सिक्योरिटी फीचर जोड़ रहा है जो यूज़र्स को फेक सेल टावर (Stingray) से कनेक्ट होने पर तुरंत अलर्ट करेगा। इससे आपके डाटा और प्राइवेसी को एक और लेयर की सुरक्षा मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब फेक नेटवर्क के ज़रिए फोन कॉल्स और SMS इंटरसेप्ट करने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Highlights

  • Android 16 में मिलेगा ‘Mobile Network Security’ नाम का नया सेक्शन
  • Stingray जैसे फेक सेल टावर से जुड़ने पर यूज़र को मिलेगा अलर्ट
  • 2G नेटवर्क को भी मैन्युअली किया जा सकेगा डिसेबल
  • यह फीचर सिर्फ उन डिवाइसेज़ में दिखेगा जो Android 16 के साथ लॉन्च होंगे

Stingray अटैक क्या है और ये कितना खतरनाक है?

Stingray अटैक में हैकर्स या कुछ एजेंसियां आपके स्मार्टफोन को एक फेक सेल टावर से जोड़ देती हैं। ये टावर दिखता असली है, लेकिन असल में इसका मकसद आपके फोन कॉल्स, SMS और यहां तक कि डिवाइस की पहचान (IMEI जैसी जानकारी) चुपचाप चुराना होता है। चूंकि ये बिना किसी अलर्ट के होता है, इसलिए अब तक इससे बचना बेहद मुश्किल था।

Android 16 में कैसे काम करेगा नया सुरक्षा फीचर?

android-16-stingray-fake-cell-tower-alert-feature
Source: Android Authority

Google ने Android 16 में Safety Center के अंदर Mobile Network Security नाम का एक नया सेटिंग पेज जोड़ा है। इसमें दो अहम सेक्शन होंगे:

  1. Network Notifications
    जब यह विकल्प ऑन रहेगा, तो फोन आपको अलर्ट करेगा अगर आप किसी unencrypted नेटवर्क से जुड़ते हैं या कोई नेटवर्क आपके डिवाइस का यूनीक आईडी (जैसे IMEI) मांगता है। अलर्ट notification panel और Safety Center दोनों में दिखेगा।
  2. 2G Network Protection
    यहां से आप चाहें तो अपने फोन की 2G कनेक्टिविटी को पूरी तरह बंद कर सकते हैं, जिससे पुराने और कम सुरक्षित नेटवर्क से कनेक्शन का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों सेटिंग्स by default disabled होती हैं, यानी इन्हें मैन्युअली ऑन करना होगा।

Also Read: Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च: बड़ी स्क्रीन, HyperOS 2 और 4G कनेक्टिविटी के साथ सिर्फ ₹13,999 से शुरू

कौन से डिवाइस में मिलेगा ये नया अलर्ट सिस्टम?

हालांकि Android 16 का बीटा वर्जन कई डिवाइसेज़ में आ चुका है, लेकिन यह नया मोबाइल नेटवर्क सिक्योरिटी पेज सिर्फ उन्हीं डिवाइसेज़ में दिखेगा जिनमें Android 16 out-of-the-box आता है और Radio HAL 3.0 ड्राइवर्स सपोर्ट करते हैं। अभी तक किसी भी Pixel डिवाइस में यह सेटिंग नहीं दिखी है, जिससे साफ है कि यह फीचर नया हार्डवेयर मांगता है।

पहले भी हुए हैं ऐसे प्रयास

गूगल ने इससे पहले भी Stingray जैसे थ्रेट्स को रोकने की कोशिश की है। Android 15 में नेटवर्क द्वारा डिवाइस का यूनिक आईडी मांगने पर एक वार्निंग मिलती थी। वहीं, Android 12 में यूज़र्स को 2G नेटवर्क डिसेबल करने का ऑप्शन भी मिला था। लेकिन अब Android 16 में चीज़ें और ज्यादा स्मार्ट और रियल-टाइम अलर्ट्स के साथ आ रही हैं।

अगर आपको ऐसे फीचर्स में दिलचस्पी है तो यह Android अपडेट आपके लिए खास होगा। बस ध्यान रहे, नया मोबाइल लेने से पहले देखें कि उसमें Android 16 और Radio HAL 3.0 सपोर्ट मौजूद हो!

Scroll to Top