नए अवतार में लॉन्च होने जा रही Hero Classic 125 में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

Hero Classic 125

Hero Classic 125: हीरो कम्पिनी इंडियन बाज़ार में अपनी एक न्यू बाइक 125cc retro classic को लॉन्च करने की तय्यारी कर रही है| आप को बतादें के ये बाइक क्लासिक रेट्रो डिजाईन के काफी शानदार फीचर्स और शानदार प्राइस के साथ आनी वाली है|

तो चलिए आज के इस आर्टिकल जानते इस बाइक फीचर्स प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में

Hero Classic 125 Specifications

SpecificationDetails
Bike NameHero Classic 125
BrandHero
Engine125cc single-cylinder, air-cooled
Power Output9.5 bhp
Torque10 Nm
Transmission5-speed gearbox
Fuel TypePetrol
Mileage55-60 kmpl (expected)
Brakes (Front/Rear)Front: Disc, Rear: Drum
Suspension (Front/Rear)Front: Telescopic fork, Rear: Twin shock absorbers
Tyres (Front/Rear)Front: 90/90-17, Rear: 120/80-17
Kerb Weight135 kg (approx)
Fuel Tank Capacity12 liters

Hero Classic 125 Features

तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें कि इस बाइक में आपको काफी सारे एडवांस और स्टाइलिश फीचर्स दिए गए हैं|

 जो इस बाइक को एक पावरफुल और मजबूत बाइक बनाते हैं यह रहे इस बाइक के कुछ प्रीमियम फीचर्स

  • LED Headlight
  • Halogen Indicators
  • LED Tail light 
  • Digital Instrument Cluster 
  • Single-Channel ABS 
  • Bluetooth Connectivity 
  • Turn-by-Turn Navigation
  • USB Charging Port 
  • Side Stand Auto Cut-Off Sensor
  • Comfortable Seat 
  • Classic Spoke Wheels 

Hero Classic 125 Design

तो चलिए अब बात करते हैं इस बाइक के डिजाइन के बारे में आपको बता दें इस बाइक का डिजाइन एक परफेक्ट ब्लेंड है रेट्रो और मॉडर्न एलिमेंट्स का|

इस बाइक में आपको राउंड एलईडी हेडलाइट हैलोजन इंडिकेटर और एलइडी टेल लाइट का सेटअप दिया गया है तो इस बाइक को एक प्रीमियम लुक देता है|

Hero Classic 125 Engine

अब बात करते हैं हीरो की इस बाइक के इंजन के बारे में तो आपको बता देंइस बाइक में 125cc का single-cylinder, air-cooled engine दिया गया है|

जो के 9.5 bhp की power और 10 Nm का torque जनरेट करता है और अगर बात करें इस बार एक की माइलेज के बारे में तो यह बाइक लगभग 55-60 kmpl (expected) तक का माइलेज दे सकती है|

Hero Classic 125 Price

अब बात करते हैं दोस्तों इस बाइक के प्राइस के बारे में तो आपको बता दें कि इस बाइक की प्राइस लगभग ₹1 lakh तक हो सकती है जो इसके डिजाइन और फीचर्स को देखते हुए काफी कॉम्पिटेटिव लगता है|

Hero Classic 125 Launch Date

तो चलिए अब बात करते हैं इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे मेंतो आपको जानकारी दे दें कि हीरो कंपनी अपनी इस बाइक को2025 के शुरुआत मेंलॉन्च कर सकती है|

आपको बता दे क्या अभी तक एग्जैक्ट लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन जैसे ही कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल लॉन्च डेट के बारे में कोई भी अनाउंस होता है तो हम जरूर आपको अपडेट करेंगे|

Hero Classic 125 की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे push notification 🔔 को subscribe करें और ऐसे ही upcoming bikes 🏍️ के बारे में जानने के लिए हमारे whatsapp channel को join करें।

Read More

Honda Shine 100 ने 100सीसी सेगमेंट में मचाया कोहराम: जाने माइलेज और कीमत

बहुत जल्द भारत में आने वाली है GPX Demon 200R जानिये बाइक प्राइस और लॉन्च डेट

Disclaimer: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दी गई है। इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह ज़िम्मेदारी आपकी होगी, Khabarpanel.com की नहीं होगी । धन्यवाद!
Scroll to Top